मणिकर्णिका की उत्तरी सीमा पर स्थित है सीमा विनायक मंदिर,सीमा के हैं रक्षक 

WhatsApp Channel Join Now

विनायक का यह विग्रह मणिकर्णिका की उत्तरी सीमा पर स्थित है जिस कारण इन्हे सीमा विनायक के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि वह इस सीमा के रक्षक हैं।

पूजा का सर्वश्रेष्ठ समय
यह मंदिर एक निजी घर के सामने स्थित है तथा यहाँ कभी भी दर्शन किया जा सकता है।

मन्दिर का स्थान
संकटा घाट के ऊपर मित्र विनायक के रास्ते में सीमा विनायक स्थित है। वैकल्पिक रूप से भक्तजन साइकिल रिक्शा से चौक तक पहुँच सकते हैं फिर वहाँ से गली में पद यात्रा करके संकटा देवी मंदिर तक पहुँचा जा सकता है। इसके अलावा नाव से भी संकटा देवी मंदिर तक पहुँचा जा सकता है फिर वहाँ से सीढ़ियां चढ़कर सेना विनायक तक पहुँचा जा सकता है।

Share this story