काशी में 12 ज्‍योति‍र्लिंग मंदि‍र : सोमेश्वर महादेव (सोमनाथ)

WhatsApp Channel Join Now

काशी में स्थित सोमेश्वर ज्योतिर्लिंग गुजरात में काठियावाड़ के प्रभास क्षेत्र में स्थित सोमनाथ की प्रतिकृति है जो द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक है। काशी खण्ड के अनुसार वाराणसी में सोमेश्वर ज्योतिर्लिंग मान मंदिर घाट के समीप स्थित है।

शिव महापुराण में सोमेश्वर ज्योतिर्लिंग के महात्म्य एवं उनके प्राकट्य के संबंध में यह कथा वर्णित है।

ऐसी मान्यता है कि सोमनाथ का पूजन करने से शिवजी उपासक के क्षय तथा कुष्ठ आदि रोगों का नाश कर देते हैं। देवताओं ने वहाँ पर एक सोमकुण्ड की स्थापना की है। यदि कोई निरन्तर छ: माह तक इस कुण्ड में स्नान करता है, तो उसके क्षय आदि असाध्य रोग नष्ट हो जाते है तथा जो दस सोमनाथ लिंग का दर्शन पूजन करता है, वह सब पापों से मुक्त होकर अन्त में शिवलोक को प्राप्त करता है।

पूजा का समय
सोमेश्वर मंदिर में विशेषतः स्थानीय श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं अतएव इस मंदिर के खुलने एवं बंद होने का समय स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा ही प्रबंधित किया जाता है। प्रायः मंदिर प्रतिदिन प्रातः 5:00 से 8:00 बजे तथा सायं 6:00 से 8:00 बजे तक खुलता है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार महाशिवरात्रि एवं सावन पर्व की कालावधि में मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं।

मंदिर की अवस्थिति
काशी में सोमेश्वर मंदिर डी-16/34, मानमंदिर घाट पर स्थित है। मंदिर दर्शन/ यात्रा हेतु स्थानीय परिवहन अत्यंत सुलभ है।

Share this story