काशी में 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर : त्र्यम्बकेश्वर महादेव मंदिर
त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के नासिक जिले में ब्रह्मगिरि के पास गोदावरी नदी के तट पर स्थित है। वाराणसी में त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग को बड़ादेव मोहल्ले के पुरुषोत्तम मंदिर में त्रिलोकनाथ नाम से भी जाना जाता है जो नासिक के त्र्यम्बकेश्वर मंदिर की एक प्रतिकृति है।
शिव महापुराण में सोमेश्वर ज्योतिर्लिंग के महात्म्य एवं प्राकट्य के संबंध में कथा वर्णित है।
पूजा का समय
मंदिर दर्शन/पूजन के लिए प्रातः 06.00 से 11.00 बजे तथा सायं 05.00 से 09.00 बजे तक खुलता है। यहाँ प्रातः एवं सायं काल में आरती होती है।
मंदिर की स्थान
त्र्यम्बकेश्वर (जो त्रिलोकनाथ के नाम से जाने जाते है) के0सी0एम0 सिनेमा से दशाश्वमेध थाने की गली में स्थित है। मंदिर दर्शन/ यात्रा हेतु स्थानीय परिवहन अत्यंत सुलभ है।

