काशी में 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर : ओंकारेश्वर मंदिर
वाराणसी में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के तट पर मान्धाता नगरी में विराजमान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति है। काशीखण्ड के अनुसार वाराणसी में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मोहल्ले में स्थित है।
शिव महापुराण में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की प्राकट्य एवं महात्म्य के संबंध में कथा वर्णित है। ऐसी मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु यहाँ आकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं वह आवागमन से मुक्त हो जाता है।
पूजा का समय
दर्शन-पूजन के लिए यह मंदिर प्रातः 5:00 से 11:00 बजे तथा सायं 5:00 से 9:00 बजे तक खुलता है। प्रातः काल में यहाँ आरती का आयोजन होता है। यहाँ आराधना करने के लिए वैशाख माह का विशेष महत्व है। इस दौरान मंदिर में वार्षिक श्रृंगार किया जाता है।
मंदिर का स्थान
ओंकारेश्वर मंदिर जलालीपुरा मस्जिद के सामने गली में ऊॅचे टीले पर स्थित है। मंदिर दर्शन/ यात्रा हेतु स्थानीय परिवहन अत्यंत सुलभ हैं।

