काशी में 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर : नागेश्वर महादेव मंदिर
वाराणसी में स्थित नागेश्वर ज्योतिर्लिंग गुजरात के द्वारका में ईशान कोण से 12-13 मील दूर स्थित नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति है। काशी खण्ड के अनुसार नागेश्वर ज्योतिर्लिंग वाराणसी के मैदागिन क्षेत्र में मृत्युंजय महादेव मंदिर परिसर में स्थित है।
शिव महापुराण में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के प्राकट्य एवं महात्म्य के संबंध में कथा वर्णित है। ऐसी मान्यता है कि यह ज्योतिर्लिंग त्रैलोक्य की कामना को पूर्ण करने वाला है। अतःइसके दर्शन से मनुष्यों को पापों से मुक्ति मिलती है तथा समस्त मनोरथों की प्राप्ति होती है।
पूजा का सर्वश्रेष्ठ समय
प्रायः दर्शन-पूजन के लिए यह मंदिर प्रातः 7:00 से 09:00 बजे तथा सायं 07:00 से 08:00 बजे तक खुलता है।
मंदिर की स्थान
वाराणसी में नागेश्वर महादेव मंदिर महामृत्युंजय मन्दिर परिसर मे (वृद्ध काल के घेरे में) स्थित है। मंदिर यात्रा/ दर्शन हेतु स्थानीय परिवहन उपलब्ध हैं।

