काशी में 12 ज्‍योति‍र्लिंग मंदि‍र : मल्लिकार्जुन महादेव मंदिर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी में स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आन्ध्र प्रदेश के कृष्ण नगर जिले में कृष्णा नदी के तट पर श्री शैल पर्वत पर स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति है। आन्ध्र प्रदेश में स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग “दक्षिण के कैलाश” नाम से भी विख्यात है। काशीखण्ड के अनुसार वाराणसी में स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग त्रिपुरांतकेश्वर (सिगरा क्षेत्र में टीले ) पर स्थित है।

शिव महापुराण में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के प्राकट्य एवं महात्म्य के संबंध में कथा वर्णित है।
ऐसी मान्यता है कि मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन से श्रद्धालु समस्त पापों से मुक्त होकर सम्पूर्ण अभीष्ट को प्राप्त करते हैं। अतः मान्यता अनुसार मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से ही श्रद्धालु समस्त सुख प्राप्त कर सकते हैं ।

पूजा का समय
प्रायः दर्शन-पूजन के लिए यह मंदिर प्रातः 6:00 से 11:30 बजे तथा सायं 5:00 से 9:00 बजे तक खुलता है। यद्यपि मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या अनुसार मंदिर में दर्शन-पूजन का समय विस्तारित भी कर दिया जाता है।

मंदिर की स्थान
काशी में मल्लिकार्जुन मंदिर सिगरा क्षेत्र में होटल पूर्विका के सामने शीतला मन्दिर के बगल में स्थित है। मंदिर दर्शन/ यात्रा हेतु स्थानीय परिवहन उपलब्ध हैं।

Share this story