काशी में 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर : महाकालेश्वर महादेव मंदिर
वाराणसी में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश में क्षिप्रा नदी के तट पर उज्जैन नामक नगरी में विराजमान महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति है। काशीखण्ड के अनुसार वाराणसी में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मैदागिन क्षेत्र में महामृत्युंजय महादेव मन्दिर परिसर में स्थित है।
शिव महापुराण में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के प्राकट्य एवं महात्म्य के संबंध में कथा वर्णित है। शिव महापुराण के अनुसार महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन से स्वप्न में भी कोई दुखः नहीं होता,जिस कामना से श्रद्धालु महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करता है उसका मनोरथ पूर्ण हो जाता है तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है।
पूजा का समय
महाकालेश्वर मंदिर प्रातः 4:00 से रात्रि 12:00 बजे तक पूजा-अर्चना हेतु खुला रहता है।
मंदिर की स्थान
काशी में महाकालेश्वर मंदिर के-52/39, मृत्युंजय महादेव मंदिर परिसर में मैदागिन क्षेत्र में स्थित है। मंदिर दर्शन/यात्रा हेतु स्थानीय परिवहन उपलब्ध हैं।

