काशी में 12 ज्‍योति‍र्लिंग मंदि‍र : केदारेश्वर महादेव मंदिर

WhatsApp Channel Join Now

शिव पुराण के अनुसार केदारनाथ, हिमालय के केदारपर्वत में मन्दाकिनी के पश्चिमी दिशा में स्थित है। वाराणसी के केदार घाट पर स्थित केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग हिमालय के केदारनाथ की प्रतिकृति है तथा ऐसी मान्यता है कि यहाँ दर्शन करने से भक्तों को हिमालय के केदारनाथ के दर्शन करने समान पुण्यफल प्राप्त होता है।

शिवपुराण में श्री केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग के आविर्भाव की कथा वर्णित है। मान्यता अनुसार जो व्यक्ति केदारेश्वर महादेव का दर्शन/पूजन करता है, उसके सब मनोरथ पूर्ण होते हैं। इस प्रकार बद्रीवन जाने वाले मोक्ष प्राप्त कर लेते है। यहाँ नर-नारायण और केदारेश्वर महादेव का दर्शन मुक्तिदायक माना जाता है।

पूजा का समय
दर्शन पूजन हेतु मंदिर प्रातः 03.00 से 11.00 बजे तक खुला रहता है। मंदिर में प्रातः 03.15 बजे मंगला आरती होती है, 10:00 बजे भोग आरती होती है, सायं 05.30 बजे संध्या आरती होती है तथा रात्रि में 10.30 बजे शयन आरती होती है।

मंदिर का स्थान
केदारेश्वर बी-6/102, केदार घाट के प्रसिद्ध इलाके में स्थित है। मंदिर दर्शन/ यात्रा हेतु स्थानीय परिवहन अत्यंत सुलभ है।

Share this story