रथ सप्तमी आज, सुख समृद्धि, सफलता और अच्छी सेहत की प्राप्ति के लिए करें सूर्य देव की पूजा
आज यानी कि 7 फरवरी सोमवार को रथ सप्तमी है। सनातन धर्म में रथ सप्तमी को बहुत खास तिथि माना जाता है। रथ सप्तमी को अचला सप्तमी भी कहते हैं। इस दिन सूर्य देव अपने 7 घोड़ों से सुसज्जित रथ को उत्तर पूर्व दिशा में उत्तरी गोलार्ध की ओर घुमाते हैं। इस दिन सूर्य की जन्मतिथि भी माना जाता है। सुख समृद्धि, सफलता और अच्छी सेहत की प्राप्ति के लिए आज सूर्य देव की पूजा की जाती है। आज सूर्य देव की पूजा करने के साथ-साथ ऐसे काम करने से बचना चाहिए जो सूर्य देव को नाराज करते हैं।
रथ सप्तमी का महत्व
रथ सप्तमी को सूर्य पूजन के अलावा दान-पुण्य के लिहाज से काफी शुभ माना जाता है। इस दिन सूर्य से जुड़ी चीजें जैसे तांबा, गुड़, लाल वस्त्र आदि दान करना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन सूर्य की पूजा व व्रत करने से तमाम बीमारियों से मुक्ति मिलती है। कुंडली में सूर्य की स्थिति प्रबल होती है। इसके अलावा नि:संतान दंपति को संतान की प्राप्ति होती है। करियर में आ रहीं बाधाएं दूर होती हैं और व्यक्ति को तरक्की मिलती है।
आज ना करें ये काम -
हर देवी-देवता की कृपा पाने के लिए व्यक्ति का शांत मन होना जरूरी है, लिहाजा आज ना तो किसी से अपशब्द बोलें और ना ही झगड़ा करें।
घर में शांति बनाए रखें
रथ सप्तमी के दिन नमक का सेवन न करें
गलती से भी ना तो शराब पियें और ना ही तामसिक भोजन का सेवन करें
इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें
किसी गरीब या असहाय को अपने घर से खाली हाथ न लौटाएं, उसे अपनी सामर्थ्य के अनुसार कुछ न कुछ दान दें

