जानिये कब है पापमोचिनी एकादशी, क्या है शुभ मुहूर्त, पूजा विधा और महत्व
चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को पापमोचिनी एकादशी कहा जाता है। कहा जाता है इस दिन भगवान विष्णु की पूजा (Vishnu Puja), व्रत कथा का पाठ (Vrat Katha) और व्रत करने से अनजाने में किया गया पाप भी नष्ट हो जाता है। पापमोचिनी एकादशी व्रत 28 मार्च दिन सोमवार को है। इस व्रत के प्रभाव से पृथ्वीलोक में रहने पर मनुष्य संपूर्ण सुखों का भोग करता है और मृत्यु के पश्चात बैकुंठ लोक का वासी बनता है। इस दिन श्रवण नक्षत्र और सिद्ध योग भी रहेगा। पापमोचिनी एकादशी के दिन चारोली को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है।
पापमोचिनी एकादशी की तिथि
पापमोचिनी एकादशी की तिथि 27 मार्च को शाम 06:04 बजे से लग रही है और यह 28 मार्च को शाम 04:15 बजे तक है। पापमोचिनी एकादशी को सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06:16 बजे से बन रहा है, जो दोपहर में 12:24 बजे तक है. इस समय व्रत और पूजा करने से पूर्ण फल प्राप्त होता है।
पापमोचिनी एकादशी की व्रत विधि
पापमोचिनी एकादशी पर प्रात:काल स्नानादि नित्य कर्मो से निवृत होकर पूजा स्थान में पूर्वाभिमुख होकर आसन बिछाकर बैठें। भगवान विष्णु के सामने हाथ में अक्षत, सिक्का, पुष्प, पूजा की सुपारी लेकर व्रत का संकल्प लें। यदि आप अपनी किसी विशेष कामना की पूर्ति के लिए यह व्रत रख रहे हैं तो उस कामना का मनन करें। इसके बाद भगवान विष्णु की पंचोपचार पूजा करें और व्रत कथा सुनें। दिनभर निराहार रहें। फलाहार ले सकते हैं। अगले दिन व्रत का पारणा करते हुए ब्राह्मण दंपती को भोजन करवाकर यथाशक्ति दान-दक्षिणा देकर विदा करें और स्वयं भोजन करें। इस एकादशी व्रत में चारोली का फलाहार करने का विधान है।

कथा
प्राचीन समय में चित्ररथ नामक एक वन था। वन में देवराज इंद्र गंधर्व कन्याओं तथा देवताओं सहित स्वच्छंद विहार करते रहते थे। मेधावी नामक ऋषि भी उस वन में तपस्या कर रहे थे। ऋषि शिव उपासक तथा अप्सराएं शिव द्रोहिणी व अनंग अनुचरी थी। एक बार कामदेव ने मेधावी ऋषि का तप भंग करने के लिए उनके पास मंजुघोषा नामक अप्सरा को भेजा। युवावस्था वाले मुनि अप्सरा के हाव भाव, नृत्य, गीत तथा कटाक्षों पर मोहित हो गए और मंजुघोषा के साथ ही नित निवास करने लगे। मुनि को रति क्रीड़ा करते हुए 57 वर्ष व्यतीत हो गए।
एक दिन मंजुघोषा ने देवलोक जाने की आज्ञा मांगी। तभी मुनि को ज्ञान हुआ किवे इतने वर्ष तक एक अप्सरा के साथ काम क्रीड़ा करते रहे और अपनी तपस्या और शिव भक्ति से विमुख रहे। उन्हें आत्मज्ञान हुआ किमुझे रसातल में पहुंचाने का एकमात्र कारण अप्सरा मंजुघोषा ही है। उन्होंने मंजुघोषा को पिशाचिनी होने का श्राप दे दिया। मंजुघोषा ने कांपते हुए मुक्ति का उपाय पूछा। तब मुनि ने पापमोचिनी एकादशी का व्रत रखने को कहा। वह मुक्ति का उपाय बताकर पिता च्यवन के आश्रम में चले गए। श्राप की बात सुनकर च्यवन ऋषि ने पुत्र की घोर निंदा की।
उन्होंने कहा किपाप की भागीदारी अकेली मंजुघोषा नहीं है, तुम भी उसके साथ इतने वर्षो तक काम क्रीड़ा में रत रहे तो तुम भी पाप में बराबर के भागीदार हो। इसलिए तुम भी चैत्र माह की पापमोचिनी एकादशी का व्रत रखो तभी तुम्हारी साधनाएं फलीभूत होंगी। पिता की आज्ञा से मेधावी ऋषि ने इस एकादशी का व्रत रखा। व्रत के प्रभाव से मुनि पाप मुक्त हुए और मंजुघोषा भी पिशाचिनी देह से मुक्त होकर देवलोक चली गई।
पापमोचिनी एकादशी व्रत में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो गलतियों से व्रत प्रभावित हो सकता है। उसका लाभ प्राप्त नहीं होगा। आइए जानते हैं इनके बारे में
पापमोचिनी एकादशी 2022 ध्यान रखने वाली बातें
1. पापमोचिनी एकादशी व्रत रखने से एक दिन पूर्व से तामसिक वस्तुओं जैसे मांस, लहसुन, प्याज, मदिरा आदि का सेवन न करें.
2. पापमोचिनी एकादशी व्रत के दौरान दूसरों के बारे में गलत विचार मन में न आने दें. व्रत के लिए मन, कर्म और वचन में शुद्धता होनी चाहिए.
3. पापमोचिनी एकादशी व्रत की पूजा के समय में व्रत कथा का श्रवण या पाठ अवश्य करें. गलती से भी इसे भूलें नहीं.
4. एकादशी व्रत वाले दिन बाल, नाखून काटने और दाढ़ी बनाने से बचना चाहिए. यह परिवार के सभी सदस्यों पर लागू होता है.

