रक्षाबंधन के बाद कब और कैसे उतारनी चाहिए राखी? जानिए इसकी विधि

इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त की रात से शुरू होगी 31 अगस्त की सुबह तक मनाया जाएगा। तारीख में यह फेरबदल भद्रा की वजह से हुआ है, अन्यथा यह त्योहार पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है और इस दिन बहने अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र व खुशहाली की कामना करती हैं। इसके बदले भाई अपनी बहन का रक्षा का वचन देता है। राखी बांधने के बाद कुछ दिनों तक लोग उसे हाथ में पहने रखते हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इसके बाद राखी का क्या किया जाता है और कब राखी उतारनी चाहिए? आइए जानते हैं रक्षाबंधन के बाद राखी कब और कैसे उतारनी चाहिए?
कब उतारनी चाहिए राखी?
वैसे रक्षाबंधन के बाद राखी उतारने का कोई दिन या समय निश्चित नहीं है लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन के 24 घंटे बाद राखी उतार देनी चाहिए। राखी कभी भी पूरे साल पहनकर नहीं रखी जाती। इसके अलावा कुछ जगहों पर जन्माष्टमी के दिन राखी उतारने की परंपरा है। रक्षाबंधन के कुछ दिन बाद जन्माष्टमी का पर्व आता है और इस दिन राखी उतारी जाती है। ध्यान रखें कि पितृपक्ष शुरू होने से पहले राखी उतार देनी चाहिए। क्योंकि उस दौरान अगर आप राखी पहनते हैं तो वह अशुद्ध हो जाती है और अशुद्ध चीजों को धारण करना अशुभ माना गया है।
राखी का क्या करना चाहिए?
आमतौर पर लोग राखी उतारकर उसे घर में कहीं भी रख देते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है क्योंकि राखी उतारकर उसका विसर्जन किया जाता है। रक्षाबंधन के 24 घंटे बाद या जन्माष्टमी के दिन जब भी आप राखी उतार रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसका विसर्जन कर दें। राखी को बहते पानी में बहा दें या फिर किसी पेड़ से बांध दें।
सोने-चांदी का राखी का क्या करें?
रक्षाबंधन का मूल अर्थ रक्षासूत्र यानि एक पवित्र धागे से है, लेकिन आजकल फैशन के तौर पर बाजार में कई प्रकार की राखियां आ रही हैं। यहां तक कि अब सोने व चांदी की राखी भी बहुत ट्रेंड में हैं। ऐसे में अगर आपकी बहन ने भी आपको सोने या चांदी की राखी बांधी है तो उसका विसर्जन करने की जरूरत नहीं है। सोने वा चांदी की राखी को पूरे साल पहनकर रखा जा सकता है क्योंकि यह फैशन से संबंधित है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।