Vrat For Women 2026: नवरात्रि, हरतालिका तीज, करवा चौथ...अगले साल कब-कब होंगे महिलाओं के बड़े व्रत

WhatsApp Channel Join Now

साल 2025 का अंतिम महीना चल रहा है. अगले माह यानी जनवरी से नए साल 2026 की शुरुआत हो जाएगी. हर साल व्रत और त्योहार पड़ते हैं, जिनका लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. कुछ विशेष व्रत ऐसे हैं, जो महिलाओं के लिए बहुत ही खास और महत्वपूर्ण माने जाते हैं. मान्यता है कि अगर महिलाएं ये व्रत रखती हैं, तो उनके घर में खुशहाली आती है.इतना ही नहीं इन व्रतों के पुण्य प्रभाव से पति की आयु बढ़ती है. संतान को सफलता मिलती है. ये व्रत महिलाओं के लिए विशेष फलदायी माने जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि, हरतालिका तीज और करवा चौथ से लेकर महिलाओं के अन्य जरूरी व्रत कौन-कौन से हैं और ये अगले साल कब पड़ने वाले हैं?

Chaitra Navratri 2025 Date: सर्वार्थ सिद्धि योग में शुरू होगी चैत्र नवरात्रि,  जानें किस दिन कौन सी देवी की होगी पूजा, देखें मुहूर्त, तिथि - News18 हिंदी

नवरात्रि
नवरात्रि माता दुर्गा को समर्पित है. साल में दो बार नवरात्रि रखी जाती है. पहली बार नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत चैत्र मास में और दूसरी बार अश्विन मास में शारदीय नवरात्रि पर रखा जाता है. इसमें देवी दुर्गा के नौ रूपों का पूजन किया जाता है. अगले साल चैत्र नवरात्रि 20 मार्च से और शारदीय नवरात्रि 11 अक्टूबर से शुरू होगी.

निर्जला, देवउठनी और देवशयनी एकादशी
साल भर में कुल 24 एकादशी के व्रत होते हैं, लेकिन इनमें निर्जला, देवउठनी और देवशयनी एकादशी बहुत अधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के पूजन से विशेष फल प्राप्त होता है. 2026 में निर्जला एकादशी 25 जून, देवशयनी एकादशी 25 जुलाई और देवउठनी एकादशी 20 नवंबर को रहेगी.

Sawan Shivratri 2024 Vrat : सावन शिवरात्रि का महत्‍व फाल्‍गुन मास की  शिवरात्रि के बाद सबसे अधिक माना जाता है। Sawan Shivratri 2024 in Hindi

फाल्गुन और सावन शिवरात्रि
हिंदू धर्म में फाल्गुन और सावन माह में आने वाली शिवरात्रि विशेष महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन सुहागनें पति की दीर्घायु और कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर को प्राप्त करने के लिए व्रत रखती हैं. अगले साल फाल्गुन शिवरात्रि (इसे महाशिवरात्रि कहा जाता है) 15 फरवरी और सावन शिवरात्रि 11 अगस्त को रहेगी.

वट सावित्री व्रत
विवाहित महिलाएं हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या को वट सावित्री व्रत रखती हैं. ये व्रत पति की लंबी आयु और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए रखा जाता है. इस दिन बरगद के वृक्ष की पूजा की जाती है. सावित्री-सत्यवान की कथा सुनी जाती है. साल 2026 में वट सावित्री व्रत 16 मई को रखा जाएगा.

हरियाली, कजरी और हरतालिका तीज
हिंदू धर्म में तीज के व्रत भी बहुत महत्व रखते हैं. तीज का व्रत रखने अखंड सौभाग्य प्राप्त होता है. तीज के तीन व्रत होते हैं. हरियाली तीज, कजरी तीज और हरतालिका तीज. 2026 में हरियाली तीज 27 जुलाई, कजरी तीज 31 अगस्त और हरतालिका तीज का व्रत 14 सितंबर को रहेगा.

karva chauth moonrise time kab hai karvachauth muhurat know Chand Nikalne  Ka Samay Ganesh puja vidhi karva chauth date: करवा चौथ पर रखे जाते हैं गणेश  जी के सामने दस करवे, इस

करवा चौथ
पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए महिलाएं हर साल करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. 2026 में करवा चौथ का व्रत गुरुवार, 29 अक्टूबर को रखा जाएगा.


 

Share this story