Vivah Muhurat 2025: इस साल विवाह के कितने शुभ मुहूर्त हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट

m
WhatsApp Channel Join Now

हिंदू धर्म में प्राचीन काल से शुभ मुहूर्त देखने की परंपरा चली आ रही है। हिंदू धर्म में कोई भी मांगलिक काम बिना मुहूर्त देखे नहीं किया जाता है। हिंदू धर्म शास्त्रों में शुभ मुहूर्तों का विशेष महत्व माना गया है। इस साल सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही सभी मांगलिक कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। इस साल सूर्य का 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश होगा। 

इस साल हैं विवाह के 76 शुभ मुहूर्त
दअरसल, सूर्य के धनु या मीन राशि में प्रवेश करते ही विवाह समेत तमाम मांगलिक कार्य रोक दिए जाते हैं। क्योंकि इस दौरान खरमास लग जाता है। इस साल सूर्य 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे।फिर खरमास समाप्त हो जाएगा।  इसके बाद फिर से विवाह समेत तमाम मांगलिक कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। साल 2025 में खरमास समाप्त होने के साथ ही एक बार फिर चारों ओर शादी की शहनाइयां सुनाई देनी लगेंगी। साल 2025 में विवाह के 76 शुभ मुहूर्त हैं। 

m

साल 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त
साल 2025 के जनवरी महीने में
16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 तारीख को शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं। 
फरवरी महीने में 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं। 
मार्च महीने में 1, 2, 5, 6, 7 और 12 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं। 
अप्रैल महीने में 14, 16, 18, 19, 20, 21, 29 और 30 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। 
मई महीने में 5, 6, 8, 9, 14, 16, 17, 18, 22, 23, 27 और 28 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं। 
जून महीने में 2, 3 और 4 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं। 
नवंबर महीने में 2, 3, 8, 12, 15, 16, 22, 23 और 25 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं। 
दिसंबर महीने में 4, 5 और 6 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। 

m

इन महीनों में नहीं है विवाह के शुभ मुहूर्त
साल 2025 में चार महीनों में विवाह की शहनाइयां नहीं सुनाई देंगी। जिन महीनों में विवाह नहीं होंगे, उसमें जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का महीना शामिल है। ऐसा इसलिए क्योंकि 6 जुलाई को जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु योग निद्रा में चले जाएंगे। भगवान विष्णु 31 अक्टूबर तक योग निद्रा में रहेंगे। इस दौरान सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी। बता दें कि हिंदू धर्म में वर्णित 16 संस्कारों में एक संस्कार विवाह भी है। विवाह के बाद व्यक्ति गृहस्थ जीवन में प्रवेश करता है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story