Vat Savitri vrat puja samagri list: इन सामग्री के बिना अधूरा रह जाएगा वट सावित्री व्रत, यहां देखें पूरी लिस्ट

WhatsApp Channel Join Now

वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति वट वृक्ष की पूजा करती है और व्रत का पालन करती है. हर साल यह व्रत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को की जाता है. इस वर्ष 26 मई 2025 को वट सावित्री व्रत रखा जाएगा.यह व्रत सावित्री और सत्यवान की अमर प्रेम कहानी पर आधारित वट सावित्री व्रत हर साल श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है. वट सावित्री व्रत के दिन पूजा में कुछ विशेष सामग्री की आवश्यकता होती है. जिसमें सुहाग और श्रृंगार के सामान आदि भी शामिल होता है. वट सावित्री व्रत की तिथि जल्द ही आने वाली है ऐसे में महिलाओं पूजा सामग्री के साथ जरूरी चीजों की लिस्ट बनाकर खरीदारी करें, ताकि पूजा में किसी सामान की कमी न हों और व्रत सफल हो सके.

Vat Savitri Puja Samagri List: वट सावित्री पूजा में क्या-क्या सामान चाहिए?  अभी नोट कर लें पूरी सामग्री लिस्ट | What are the materials used in VAT  Savitri Pooja samagri list in
वट सावित्री पूजा सामग्री लिस्ट
पूजा के लिए एक थाली
सावित्री-सत्यवान की मूर्ति या तस्वीर
पूजन के लिए कच्चा सूत या मौली
हल्दी, कुमकुम, रोली
चावल (अक्षत)
पान के पत्ते और सुपारी
फल खासकर आम और खरबूजा या तरबूज
मिठाई या पूजन प्रसाद जैसे पुए-पूड़ी
काला चना
दीपक, बाती और घी या तेल
अगरबत्ती और धूपबत्ती
सात प्रकार के अनाज
व्रत कथा पुस्तक
पूजा का सामान रखने के लिए टोकरी या थाली
श्रृंगार का सामान
लाल चूड़ियां और बिंदी
सिंदूर और काजल
आलता
मेहंदी
सिंदूर
लाल रंग की साड़ी या पूजा के लिए नए वस्त्र
पानी वाला लोटा और पीतल का कलश
वट सावित्री व्रत का महत्व
मान्यताओं के अनुसार, वट सावित्री व्रत करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है और आपसी प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. साथ ही यह व्रत करने से संतान सुख भी प्राप्त हो सकता है. इस पूजा में वट यानी बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है, क्योंकि माना जाता है कि भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों वटवृक्ष में वास करते हैं.

Share this story