Vastu Tips :  घर में कार गैरेज या पार्किंग बनवाते समय ध्यान रखें ये बातें, माना जाता है शुभ, मिलता है लाभ

WhatsApp Channel Join Now

आज कल के समय में अधिकतर सभी के पास कोई न कोई वाहन जरूर है। ऐसे में उसे खड़ा करने के लिए एक सही दिशा का चुनाव करना बेहद जरूरी है। वास्तु शास्त्र में हर चीज के लिए एक दिशा तय है। ऐसे ही घर में वाहन की पार्किंग के लिए भी वास्तु शास्त्र में दिशा बतायी गई है। अगर आप घर में अपने वाहन के लिए कोई गैराज बनाना चाहते हैं तो उसके लिए दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा का चुनाव करना चाहिए। वास्तु शास्त्र में आज विमल जैन से जानिए पार्किंग की दिशा के बारे में। 

m

इन बातों का रखें ध्यान 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर पूर्व दिशा में आपको पार्किंग बनवाने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर या पूर्व दिशा इसके लिए अशुभ माना जाता है। 

वास्तु कहता है कि घर और गैराज के बीच में पर्याप्त जगह होनी चाहिए। क्योंकि कार पार्किंग एरिया और घर के बीच कम जगह होने की वजह से घर में नकारात्मकता आता है। इसलिए वास्तु की मानें तो आपके गैरेज, कार व आपके घर के बीच में जगह होनी चाहिए।

m

वास्तु शास्त्र में हर एक चीज के लिए सही रंग बताया गया है। वास्तु की मानें तो कार के गैरेज के लिए सफेद, नीला और पीला रंग शुभ माना जाता है। क्योंकि ये रंग सकारात्मक ऊर्जा को दर्शाते हैं। वहीं आपको अपने गैरेज के लिए ग्रे, लाल, काले या बैंगनी जैसे रंगों से बचना चाहिए।

Share this story