Vastu Tips: घर की सजवाट के दौरान इस जगह रखें कांच का सामान, धन संबंधित परेशानियां होंगी छूमंतर

m
WhatsApp Channel Join Now

घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए होम डेकोरेशन बहुत ही जरुरी है। इसके बिना घर फीका-फीका सा लगता है। वैसे तो घर को सजाने के लिए बहुत सी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन ज्यादातर कांच का सामान घर की सुंदरता में इजाफा करता है। ये देखने के बहुत ही शानदार और सुन्दर लगते हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ ये घर में पॉजिटिविटी भी बढ़ाते हैं। तो आज इस आर्टिकल में बात करेंगे उन दिशाओं के बारे में जिस स्थान पर अगर कांच का सामान रख दिया जाए तो आपके घर का माहौल काफी शानदार हो जाता है। तो चलिए जानते हैं -

m

 कांच का सामान
अगर आपके घर में भारी कांच का सामान है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार उसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। इस जगह कांच का सामान रखने से घर की पॉजिटिविटी में इजाफा देखने को मिलता है और इसी के साथ पार्टनर के साथ प्रेम में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इसके अलावा ऐसा करने से जीवन में भी सुधार देखने को मिलता है।  

m

कांच का हल्का सामान रखें इस जगह 
कुछ लोग भगवान की छोटी-छोटी कांच की मूर्तियां घर में रखना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसा रख रहे हैं तो इसे उत्तर-पूर्व दिशा में रखें। ऐसा करने से घर में बच्चों की बुद्धि तेज होती है और ज्ञान बढ़ता है। 

m

इन दिशाओं में रखने से बचें 
घर की कुछ दिशाएं ऐसी होती हैं जहां कांच का सामान रखने की मनाही होती है। वास्तु के अनुसार बता दें कि कांच के सामान को पूर्व दिशा के मध्य में या फिर पश्चिम दिशा के मध्य में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है। इसके अलावा दक्षिण-पूर्व दिशा में कांच रखने से बचना चाहिए। यदि लाल रंग का कोई कांच का सामान है तो आप उसे इस दिशा  में रख सकते हैं। इसी के साथ इस बात को न भूलें की एक या दो से ज्यादा सामान न रखें। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story