Vastu Tips: डाइनिंग टेबल पर कर लें ये वास्तु उपाय, घर का भंडार अन्न से कभी नहीं होगा कम

b

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे डाइनिंग टेबल के बारे में। डाइनिंग टेबल यूं तो महज खाना खाने के लिए उपयुक्त स्थान है लेकिन इसका सीधा प्रभाव हमारे जीवन पर और हमारे व्यवहार पर भी पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार डाइनिंग टेबल घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए । इस दिशा में डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खाने से परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल बना रहता है और घर में खुशियां रहती हैं। डाइनिंग टेबल की दिशा के अलावा उसकी दशा, यानि उसके आकार का भी ख्याल रखना चाहिए।

b
वास्तु के अनुसार, घर में डाइनिंग टेबल आयताकार या वर्गाकार आकृति का होना चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, डाइनिंग टेबल को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। उस पर हमेशा कोई न कोई खाने की चीज या पानी का जग भरकर जरूर रखना चाहिए। इससे घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती है।

b

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के किसी भी कमरे में, ड्राइंग रूम में या अन्य किसी जगह पर लकड़ी का फर्नीचर रखने के लिए आग्नेय कोण, यानि दक्षिण-पूर्व दिशा का चुनाव करना ठीक होता है । क्योंकि इस दिशा का संबंध काष्ठ, यानि लकड़ी से होता है। अतः आग्नेय कोण में लकड़ी का फर्नीचर रखने से उस दिशा से संबंधित तत्वों का शुभ फल प्राप्त होता है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story