Tulsi Vastu Tips: तुलसी का पानी दूर कर सकता है हर परेशानी, अपनाएं ये अचूक उपाय

हिंदू धर्म में लगभग हर घर में तुलसी का पौधा मिल जाएगा और घर की महिलाएं नियमित तौर पर तुलसी का पूजन भी करती हैं। क्योंकि तुलसी का पौधा पूजनीय होता है और इसमें भगवान विष्णु का वास होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रिय है और जिस घर में तुलसी का पूजन होता है वहां भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। साथ ही मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा लगाने से घर में पॉजिटिविटी आती है और इसलिए तुलसी से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स व उपाय भी काफी प्रचलित है।
पूजनीय है तुलसी का पौधा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर के आंगन या बालकनी में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए। इससे देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है। इसके साथ ही सुबह तुलसी के पौधे में जल अर्पित करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। वहीं शाम के समय तुलसी में घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। जिस घर पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
तुलसी के पानी का उपाय
तुलसी के कई औषधीय चमत्कारी गुण होते हैं और इसके साथ ही तुलसी के पत्ते का भगवान के भोग में जरूर उपयोग किया जाता है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पानी भी बेहद लाभकारी होता है और इससे किए गए कुछ उपाय आपके जीवन में आ रही हर परेशानी को दूर कर सकते हैं।
रातभर तुलसी की पत्तियों को पानी में भिगोएं। फिर रोजाना सुबह-शाम पूजा के बाद इस पानी का पूरे घर में छिड़काव करें। मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
तुलसी के पत्तों को तीन दिन तक पानी में भिगोकर रखें। बाद में इस पानी का छिड़काव अपने दफ्तर, दुकान या कारखाने पर सुबह-शाम पूजा के बाद करें। इससे कारोबार में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
तुलसी के पानी से लड्डू गोपाल को स्नान कराना बेहद ही शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण को तुलसी अतिप्रिय है। ऐसे में इससे लड्डू गोपाल जी को स्नान कराने जातक पर उनकी खास कृपा होती है।
अगर घर में कोई लंबे समय से बीमार है तो उसपर तुलसी के पानी का छिड़काव करें। इससे बीमारी जल्दी ही ठीक हो जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।