राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।
10 दिसंबर 2025 बुधवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- विनियोजित धन का प्रतिफल, परिश्रम के अनुकूल सफलता, सद्विचारों का उदय, आत्मीयजनों से मधुर्ता, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय, धर्म में आस्था ।
वृषभ- दिनचर्या अव्यवस्थत, आरोग्य सुख में व्यवधान, विवाद से तनाव, पारिवारिक उलझनें, व्यावसायिक हानि की आशंका, मान-सम्मान में कमी, क्रोध की अधिकता ।
मिथुन- समय संतोषजनक, प्रभावशाली हस्तियों से सम्पर्क, दूसरों के आधवासनों से राहत, मानसिक शांति, भौतिक सुख के साधन उपलब्ध, बौद्धिक विकास ।
कर्क- मनोर्थ पूर्ण होने की ओर, प्रगति का सिलसिला, पुराने विवाद का समापन, प्रयास सार्थक, सामाजिक गतिविधियों में रुझान, मांगलिक आयोजन सम्पन्न
सिंह- कार्य सिद्धि का प्रयास सार्थक, कुछेक समस्याएं सुलझने की ओर, राजनैतिक क्रिया-कलापों में अभिरुचि, श्रेष्जनों से सम्पर्क, धार्मिक यात्रा का प्रसंग ।
कन्या- व्यापारिक पक्ष में जोखिम से हानि, सहयोगियों की गतिविधियों से कष्ट, आत्म-विश्वास में कमी, पारिवारिक समस्याओं से चिंतित, वाद-विवाद की आशंका ।
तुला- शारीरिक सुख अनुकूल, व्यावसायिक पक्ष में निराशा का समापन, पारिवारिक संबंधों में प्रगाढ़ता, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति का प्रयास, धर्म में रुचि।
वृश्चिक- अभीष्ट कार्यों में सफलता, शत्रु पणाभूत, आत्मिक शांति की अनुभूति, मनोबल में वृद्धि, धर्म के प्रति आस्था, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, यात्रा में सफलता ।
धनु- दिनचर्या व्यवस्थित, महत्वपूर्ण योजनापरक कार्यारम्भ, नौकरी में पदोन्नति का मसला हल, पारिवारिक वातावरण में शांति, दूसरों के आश्वासनों से राहत ।
मकर- साहसिक प्रयास निष्फल, नवसम्पर्क के लाभ से वंचित, पारिवारिक कठिनाइयाँ यथावत, विशेष परिश्रम के बावजूद आंशिक सफलता, चोट-चपेट की आशंका ।
कुम्भ- स्वविवेक से लिया गया निर्णय लाभदायक, आत्मविश्वास में वृद्धि, धर्म-अध्यात्म में रुचि, आपसी सौहार्द, शिक्षा में प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता, मन प्रसन्न ।
मीन- चिरवांछित कार्यों में सफलता, व्यापार में धन निवेश, आरोग्य सुख में वृद्धि, सुसंदेश की प्राप्ति, पारिवारिक संबंध मधुर, नव उत्तरदायित्व का निर्वाह ।

