राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

WhatsApp Channel Join Now

11 नवंबर 2024 सोमवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- पुरुषार्थ के प्रति रुचि, लाभार्जन का मार्ग प्रशस्त, बुद्धि की विकास, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर प्राप्त, राजनैतिक कृत्यों की ओर संलग्नता।
वृषभ- मनोनुकूल कार्यों में अनुकूलता, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, पारिवारिक जीवन सुखमय, सद्विचारों से आत्मिक शांति, निजी इच्छा की पूर्ति, यात्रा सफल।
मिथुन- अभीष्ट सिद्धि का प्रयास सार्थक, भाग्योदय का मार्ग प्रशस्त, पुराने विवाद का समापन, परोपकार की भावना जागृत, हर्षोल्लास का वातावरण, लाभ भी।
कर्क- आरोग्य सुख में कमी, उन्नति में व्यवधान, व्यय की अधिकता, कार्यक्षमता में कमी, अध्ययन में व्यतिक्रम, मित्रों से तनाव, निजी प्रतिभा के उपयोग से वंचित ।

सिंह- ग्रहयोग योग बेहतर, कठिनाइयों नि यों के निवारण हेतु नवप्रयास, परिवार में मंगल आयोजन सम्पन्न, 'से सम्पर्क, योजना का सुपरिणाम, मनोविनोद के सुअवसर।
कन्या- आरोग्य सुख, साहसिक प्रयास प्रगति की ओर, व्यक्तित्व का विकास, नवीन उपलब्धि, पारस्परिक सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, शिक्षा एवं प्रतियोगिता में सफलता।
तुला- भाग्योनतिकेनवीन आयाम सुलभ, व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता, वाद-विवाद की स्थिति में कमी, आय के नवीन स्रोत उपस्थित, आकस्मिक लाभ, धर्म में आस्था।
वृश्चिक- पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति में बाधा, सामयिक कार्यों में असफलता, साझेदारी के व्यापार में हानि, सुख-सुविधा का अभाव, मन अशांत, वाहन से भय।

धनु- आशा की पूर्ति, किसी के माध्यम से कार्य प्रगति पर, लाभ का सुअवसर, विशिष्टजनों से सम्पर्क, सुसंदेश की प्राप्ति, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, आय के स्नोत।
मकर- बुद्धि-विवेक से संकल्प सिद्धि, नौकरी में पदोन्‍नति विषयक मसला सुलझने की ओर, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय, व्यक्तित्व का विका, यश में वृद्धि ।
कुम्भ- विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि, स्वयं का निर्णय हितकर, भौतिक सुख के साधन सुलभ, वैवाहिक अड़चनें समाप्त।
मीन- दिनचर्या अव्यवस्थित, धन का अभाव, योजना अधूरी, प्रियजनों से मतभेद, विरोधी प्रभावी होने की दिशा में प्रयासरत, मानसिक कष्ट, व्यर्थ भ्रमण से व्यय ।

 

Share this story