राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।
29 अक्टूबर 2024 मंगलवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- आरोग्य सुख, मनोविनोद के सुअवसर प्राप्त, शत्रु परास्त, मान-सम्मानपरक कृत्य सम्पन्न, उल्लास का वातावरण, राजनीतिक कृत्यों की ओर संलग्नता, बुद्धि का विकास।
वृषभ- आर्थिक स्थिति में क्रमिक सुधार, मेल-मिलाप में अभिरुचि, आपसी तनाव में कमी, धनागम का सुयोग, मित्र सहायक, स्थान-परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम ।
मिथुन- ग्रहयोग विपरीत, इच्छित सफलता में बाधा, प्रियजनों से मममुटाव, मेल-मिलाप में अरुचि, योजना अधूरी, प्रतियोगिता में विफलता, सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी ।
कर्क- कठिनाइयों का निराकरण, उपहार या सम्मान का लाभ, आत्मीयजनों से सम्पर्क, योजना 'फलीभूत, आमोद- के साधन 'सुलभ, उत्तरदायित्व गयित्व की पूर्ति हेतु व्यय ॥।॒
सिंह- कार्य-सिद्धि का प्रयास सार्थक, मनोरंजन की ओर रुझान, धार्मिक गतिविधियों में अभिरुचि, आर्थिक-व्यावसायिक प्रगति, विवाद का समापन, अत्यधिक प्रसन्नता।
कन्या- दिनमान अनुकूल, विचाराधीन योजना को मूर्तरूप में परिणित, परिवार में मंगल आयोजन सम्पन्न, आत्मिक शांति, स्वजनों से सहयोग, योग, इच्छाशक्ति गक्ति का विकास।
तुला- निजी इच्छा की पूर्ति में बाधा, किसी बात को लेकर परेशानी, कर्ज की अधिकता क्रोध से मानसिक अशांति, सहयोगियों से कष्ट, यात्रा असन्तोषजनक, धन हानि।
वृश्चिक-स्वविवेक से लिया गया निर्णय लाभप्रद, धन सम्पत्ति विषयक मसला हल, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, उत्तरदायित्व की पूर्ति प्रयत्नशील, यात्रा-प्रसंग।
धनु- योजना साकार होने की ओर, शत्रु हानि पहुँचाने में विफल, मनोविनोद के अवसर प्राप्त, बौद्धिक क्षमता का विकास, सामाजिक क्रियाकलापों में अभिरुचि।
मकर- कठिनाइयों में कमी, पारिवारिक समस्याएँ हल होने को, बुद्धि का विकास, व्यावसायिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, आनन्द की अनुभूति ।
कुम्भ- दिनचर्या अव्यवस्थित, आहार-विहार में अनियमितता, पारिवारिक तनाव, कर्ज की अदायगी की चिन्ता, धर्म के प्रति अरुचि, प्रगति में बाधा, अशांति भी।
मीन- स्वविवेक से लिया गया निर्णय लाभप्रद, प्रभावशाली हस्तियों से सम्पर्क, सुसमाचार की प्राप्ति, आय के नवीन स्रोत उपस्थित, कर्ज की अदायगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।