राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।
21 सितंबर 2024 शनिवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- परिस्थितियाँ अनुकूल, अधूरे कार्य पूर्णता की ओर, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, अपने व्यक्तित्व को बनाये रखने के लिए व्यय की अधिकता, यात्रा का सुयोग।
वृषभ- परिश्रम के बावजूद योजना अधूरी, आपसी संबंधों में ताल-मेल का अभाव, साडझेदारी केव्यापार मेंहानि की आशंका, शुभफलों में न्यूनता, विचारों में उग्रता, धनहानि।
मिथुन- ग्रहस्थिति भाग्य के पक्ष में, पराक्रम में वृद्धि, परिजनों के सहयोग से कुछेक मसला हल, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय, परोपकार की भावना जाग्रत, मन प्रसन्न ।
कर्क- मनोभिलाषित योजना का कार्यान्वयन, विचारित कार्यों में प्रगति का सिलसिला, आवागमन में अनुकूलता, आहार-विहार मेंनवीनता, यात्रा सुखद, मान-सम्मान का सुयोग।
सिंह- कार्य व्यवसाय में उन्नति का सुयोग, नवयोजना साकार, घरेलू समस्याएँ सुलझनें की ओर, पारस्परिक संबंधों में मधुरता, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क, मानसिक शान्ति ।
कन्या- समय निराशाजनक, अभिलाषा की पूर्ति में व्यवधान, विशेष परिश्रम के बावजूद आंशिक सफलता, लाभ में कमी, अध्ययन में अरुचि, अनावश्यक भ्रमण से धनहानि।
तुला- बुद्धि चातुर्य से कुछेक कार्यों में सफलता, कठिनाइयों का निवारण, आर्थिक लाभ, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति, परिवार में मांगलिक आयोजन से मन प्रसन्न ।
वृश्चिक- जटिल समस्याओं में सुधार हेतु सुपरिचितों से विचार विमर्श, धर्म-अध्यात्म में रुचि, व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण उपलब्धि, दाम्पत्य जीवन संतोषजनक, मन में खुशी ।
धनु- कार्य व्यवसाय में विस्तार हेतु नवयोजना की शुरुआत, पारिवारिक सुख, आपसी संबंध मधुर, संतानपक्ष से चिंता में कमी, भौतिक सुख-सुविधा प्राप्त, लाभ का सुयोग।
मकर- अनावश्यक की चिंता से स्वास्थ्य प्रभावी, नवसम्पर्क का उपयोग करने से वंचित, स्पष्टबादिता घातक, मित्रों से असहयोग, कर्ज की अधिकता, हानि सम्भव।
कुम्भ- आर्थिक लाभ, वाद-विवाद का समापन पक्ष में, मांगलिक आयोजन सम्पन्न, अनुकूल घटनाएँ घटित होने से हर्ष, यात्रा का प्रसंग, वाहन सुख की प्राप्ति से मन प्रसन्न।
मीन- कार्य-व्यवसाय में परिश्रम के अनुरूप सफलता, आत्मीयजनों का व्यवहार आशानुकूल, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, संतानपक्ष के उत्कर्ष से हर्ष।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।