राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।
14 अगस्त 2024 बुधवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- दिन अशुभ, महत्वपूर्ण कार्यों में विलम्ब, आर्थिक स्थिति में व्यवधान, धनागम में बाधा आशा के विपरीत, घरेलू समस्याओं से मन व्यथित, धोखा की आशंका ।
वृषभ- आकस्मिक लाभ का सुयोग, व्यक्तित्व का विकास, सोचे हुए कार्य पूर्णता की ओर, प्रियजनों से सामंजस्य, स्थान-परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, मन प्रसन्न।
मिथुन- पारिवारिक दायित्व की पूर्ति का प्रयास, प्रभावशाली हस्तियों से सम्पर्क, बकाये धन की प्राप्ति, विवाद का समापन पक्ष में, दर्शनीय स्थलों की यात्रा का प्रसंग।
कर्क- कठिनाइयों का निवारण, सम्मान का लाभ, बौद्धिक क्षमता का विकास, जनसम्पर्क उपयोगी, मेल-मिलाप में अभिरुचि, जीवन साथी का सानिध्य, यात्रा से लाभ।
सिंह- दिनचर्या अव्यवस्थित, पारिवारिक तनाव, आपसी संबंधों में तनाव, शिक्षा में असफलता, विरोधी हानि पहुँचाने में सफल, व्यर्थ की भागदौड़ से परेशानी।
कन्या- ग्रहयोग बेहतर, विविध पक्षों में अनुकूलता, व्यावसायिक सफलता, प्रियजनों से सामंजस्य, संबंधों में प्रगाढ़ता, लाभ का मार्ग प्रशस्त, प्रतिष्ठा में वृद्धि, हर्ष भी।
तुला- अभिलाषा की पूर्ति, विरोधी परास्त, सामाजिक गतिविधियों में वृद्धि, कर्ज निवृत्ति का प्रयास, धार्मिक स्थलों की यात्रा, अध्यात्म के प्रति रझान, सुख-शांति का अनुभव।
वृश्चिक- किसी योजना का श्रीगणेश, धन सम्पत्ति विषयक मसला सुलझने की ओर, श्रेष्ठ जनों से सम्पर्क, वैवाहिक जीवन संतोषजनक, सुसमाचार की प्राप्ति से हर्ष ।
धनु- पारिवारिक उलझनें, सफलता में व्यवधान, शत्रु से हानि, धर्म में अरुचि, यात्रा निष्फल, नवयोजना अधूरी, आपसी मतभेद, शत्रुओं से कष्ट, सावधानी जरूरी ।
मकर- आशाएँ फलीभूत, आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु प्रयास सार्थक, परिवार में सुख-शांति का वातावरण, मनो-विनोद के सुअवसर प्राप्त, धार्मिक यात्रा का प्रसंग।
कुम्भ- ग्रह स्थिति अनुकूल, प्रतियोगिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता, परोपकार की भावना जागृत, धर्म-अध्यात्म के प्रति आस्था, संत समागम, यश में वृद्धि।
मीन- विवाद का समापन पक्ष में, स्वजनों के माध्यम से बकाए धन की प्राप्ति, आपसी सलाह से कामयाबी, सुसमाचार मिलने से हर्ष, सामाजिक कार्यों में रुझान।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।