राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

m
WhatsApp Channel Join Now

7 अगस्त 2024 बुधवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- बुद्धि-विवेक से संकल्प सिद्धि, प्रियजनों-मित्रों से विचार-विमर्श, राजनैतिक लाभ लेने हेतु प्रयत्षशील, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल।
वृषभ- भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ, आशा की पूर्ति, पारिवारिक वातावरण मनोनुकूल, नौकरी में पदोन्नति विषयक मसला हल, नवसम्पर्क लाभदायी।
मिथुन- समय प्रतिकूल, धन का अभाव, योजना अधूरी, आपसी संबंधों में तनाव, मानसिक उलझन, व्यावसायिक उन्नति में बाधा, वरिष्ठ जनों की सलाह अमान्य।
कर्क- दिनचर्या व्यवस्थित, आरोग्य सुख, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु प्रयतशील, कठिनाइयों में कमी, मनोविनोद के सुअवसर, जनकल्याण की भावना जागृत ।

सिंह- स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार, मनोभिलाषित योजनाओ में सफलता, दूसरों के आश्चासनों से राहत, बुद्धि चातुर्य से संकल्प सिद्धि, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ।
कन्या- ग्रहस्थिति भाग्य के पक्ष में, किसी योजना का श्रीगणेश, समस्या का समाधान, शिक्षा में सफलता, आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर।
तुला- कार्य व्यवस्था में असफलता, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय अहितकर, शंका से मतभेद, मानसिक अशांति, आय की तुलना में व्यय की अधिकता।
वृश्चिक- साहसिक प्रयास प्रगति पर, इच्छित पद की प्राप्ति, किसी के माध्यम से उपलब्धि, आपसी संबंध॑ मधुर, बकाए धन की प्राप्ति, सुसमाचार से खुशी, यात्रा सफल।

धनु-  कार्य-व्यवसाय में विस्तार, दूसरों के आश्वासनों से राहत, मानसिक शांति, उत्तरदायित्व की पूर्ति, संतान पक्ष का उत्कर्ष, अधीनस्थ सहयोगियों से सहयोग।
मकर- आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त, मित्रों परिजनों से विचार विमर्श, सामाजिक गतिविधियों की ओर अभिरुचि, प्रेम संबंधों में अत्यधिक प्रगाढ़ता।
कुम्भ- सफलता में संदेह, लाभ में कमी, मित्रों से मममुटाव, अकेलेपन की अनुभूति, आर्थिक हानि, आलस्य की अधिकता, आपके व्यवहार से दूसरों को तकलीफ ।
मीन- समय संतोषजनक, व्यापार में विस्तार, राजनीतिक कृत्यों में अभिरुचि, विवाद के समापन में प्रियजन सहायक, जनकल्याण की भावना जागृत।

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story