राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।
6 अगस्त 2024 मंगलवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- _स्वविवेक से लिया गया निर्णय या किया गया कार्य लाभप्रद, नवयोजना साकार होने को, राजनीतिक गतिविधियों की ओर अभिरुचि, यात्रा संतोषजनक ।
वृषभ- आर्थिक प्रगति में व्यवधान, किसी खास व्यक्ति से धोखा खाने की सम्भावना, अकारण भ्रमण से अपव्यय, स्वजनों से वाद-विवाद की आशंका, यात्रा में कष्ट।
मिथुन- अधूरेया कार्य की पूर्ति हेतु स्वजनों से विचार, सामयिक सिद्धि का प्रयास सार्थक, निराशा का समापन, पठन-पाठन में रुझान, राजकीय पक्ष से सहयोग प्राप्त।
कर्क- धर्म-अध्यात्म के प्रति आस्था जागृत, किसी के माध्यम से बकाये धन की प्राप्ति ।चिरवांछित कार्य प्रगति पर, वैवाहिक जीवन में सुखशान्ति का वातावरण।
सिंह- अधूरे या रुके हुए कार्य प्रगति की ओर, बकाये धन की प्राप्ति, परिवार में मांगलिक आयोजन सम्पन्न, भोग-विलासिता की ओर रुझान, प्रतिष्ठा में वृद्धि ।
कन्या- बहुप्रतीक्षित कार्यों में प्रतिकूलता, आहार-विहार के अनियमितता से स्वास्थ्य पर कुप्रभाव, अध्ययन में व्यतिक्रम, पदोन्नति में व्यवधान, स्वजनों से मतभेद ।
तुला- शुभ भावनाओं के उदय से आत्मिक शांति, पुराने विवाद के समापन का मार्ग प्रशस्त, प्रतिष्ठापरक कृत्य सम्पन्न, स्वाध्याय की ओर रुझान, कर्ज की निवृत्ति।
वृश्चिक- परोपकार में रुचि, चिरवांछित कार्य बनने से प्रसन्नता, धार्मिक गतिविधियों की ओर रुझान, वाद-विवाद की निवृत्ति, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त।
धनु- स्वास्थ्य बेहतर, घरेलू समस्याएँ सुलझने की ओर, कार्य-व्यवसाय में लाभ का सुअवसर, मान-सम्मानपरक कृत्य सम्पन्न, पारस्परिक सम्बन्धों में मधुरता।
मकर- समय असन्तोषजनक, कार्यों में व्यवधान, गुप्त चिन्ताओं से स्वास्थ्य प्रभावी, प्रियजनों से अनबन होने की आशंका, आर्थिक लेन-देन में जोखिम से नुकसान।
कुम्भ- कार्यों प्रगति की दिशा में प्रयास सफलता की ओर, नवयोजना दृष्टिगत, व्यक्तिगत परेशानी में कमी, बकाये धन की प्राप्ति, मनोरंजन की ओर रुझान।
मीन- शुभ भावनाओं के उदय से आत्मिक शान्ति, व्यावसायिक उन्नति का सुयोग, समस्या विशेष के सन्दर्भ में स्वयं का निर्णय लाभप्रद, आत्मीयजनों से प्रगाढ़ता।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।