राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।
18 जुलाई 2024 गुरुवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- सुखशान्ति का अभाव, स्वास्थ्य में व्यतिक्रम, प्रियजनों से मतभेद, आय में न्यूनता, व्यवहार में जग सी लापरवाही नुकसानदायक, यात्रा में पेरशानी, धनहानि की आशंका ।
वृषभ- स्वास्थ्य सुधार पर, जिम्मेदारियों को निभाने में अधिक व्यय, श्रेष्ठ जनों से सम्पर्क, धन संचय में प्रवृत्ति, राजकीय पक्ष से सहयोग, आर्थिक प्रगति, लाभ का सुयोग।
मिथुन- विविध पक्षों में अनुकूलता, जीवन में उपलब्धि, मनो-विनोद के साधन सुलभ, अपने स्तर को बनाये रखने के लिए व्यय, शत्रु परास्त, धर्म में आस्था, मन प्रसन्न।
कर्क- व्यापार में विस्तार, अधिकारियों से सहयोग, आय के स्त्रोत, मित्रों से गलतफहमी दूर, परिश्रम के अनुरूप सफलता, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, मानसम्मान में वृद्धि।
सिंह- विशेष परिश्रम के बावजूद आंशिक सफलता, वैवाहिक जीवन में मतभेद, सहयोगियों से विवाद की आशंका, नवीन समस्याएँ उत्पन्न, सोचे हुए कार्य अधूरे।
कन्या- स्वास्थ्य सुधार पर, कुछेक समस्याओं का समाधान, नव उत्तरदायित्व का निर्वाह, बाद-विवाद का समापन, पारिवारिक वातावरण मनोनुकूल, मानसिक उत्साह ।
तुला- कुछेक समस्याएँ सुलझने की ओर, सुसंदेश की प्राप्ति, सामाजिक क्रियाकलापों में रुचि, मनोर॑जन की ओर प्रवृत्ति, नूतन पदाधिकार की प्राप्ति, सुयश की प्राप्ति।
वृश्चिक- समय शुभ,कार्य-व्यवसाय में अनुकूलता, व्यक्तित्व का विकास, भौतिक सुख के साधन सुलभ, स्थान-परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, मेल-मिलाप में रुचि।
धनु- योजना अधूरी, संकल्प-विकल्प से सफलता में शंका, स्पष्टबादिता घातक, अधी - नस्थ सहयोगियों से तनाव, विचारों में उग्रता, वाद-विवाद से कष्ट, विरोधी सक्रिय ।
मकर- वाकूपदुता से कार्यों में सफलता, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय, मनोविनोद के सुअवसर प्राप्त, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, परोपकार में प्रवृत्ति, आर्थिक लाभ।
कुम्भ- व्यक्तिगत समस्या का समाधान, शिक्षा एवं प्रतियोगिता में सफलता, प्रतिष्ठा में वृद्धि, सामाजिकगतिविधियों की ओर अभिरुचि, शत्रु हानि पहुँचाने में विफल, हर्ष भी ।
मीन- ग्रहयोग बेहतर, मित्रों से अपेक्षित सहयोग, व्यापारिक क्षेत्र में प्रगति का सिलसिला, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, समस्याएँ सुलझने की ओर, व्यक्तित्व का विकास।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।