राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।
5 जून 2024 बुधवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- बहुप्रतिक्षित कार्यों में सफलता, नवयोजना दृष्टिगत, आर्थिक-व्यावसायिक उन्नति, धर्म-अध्यात्म में आस्था, जनकल्याण की भावना जागृत, यात्रा संतोषजनक ।
वृषभ- आर्थिक प्रगति, दूसरों की सलाह से कामयाबी, सुसमाचार की प्राप्ति, नौकरी में स्थानान्तरण या पदोन्नति, उत्तरदायित्व का निर्वाह, मित्रों से सहयोग, धनागम भी।
मिथुन- समय असंतोषजनक, लाभ के मार्ग में बाधा, आत्मिक शांति का अभाव, धर्म के प्रति अरुचि, मित्रों से मतभेद, कर्ज से परेशान, यात्रा असन्तोषजनक, मन अशांत।
कर्क- विचाराधीन योजना मूर्त रूप में परिणत, सामाजिक कृत्यों से सुयश की प्राप्ति परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण, कर्ज की निवृत्ति से मन प्रसन्न, हर्ष भी।
सिंह- व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, मौज-मस्ती में व्यय, मनोरंजन में रुझान, खुशी भी।
कन्या- भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ, प्रतिकूल परिस्थितियों पर विजय, कर्ज की निवृत्ति का प्रयास सार्थक, यात्रा सार्थक, बुद्धि का विकास, धर्म में आस्था।
तुला- स्वास्थ्य विपरीत, पारिवारिक उलझनें, प्रेम संबंधों में अड़चनें, पठन-पाठन में अरुचि, विरोधी सक्रिय, धन हानि की आशंका, मन-मुटाव, कार्य क्षमता में कमी ।
वृश्चिक- आर्थिक-व्यावसायिक उन्नति का सुअवसर, विशिष्टजनों से सम्पर्क, दूसरों के आश्चासनों से मानसिक राहत, इच्छित पद की प्राप्ति, सुख-शान्ति का अनुभव।
धनु- भाग्योदय के नवीन आयाम सुलभ, आर्थिक उन्नति, धनागम का सुयोग, नौकरी पदोन्नति विषयक मसला सुलझने की ओर, जीवन साथी से सहयोग, खुशी भी।
मकर- अभीष्टसिद्धि का प्रयास, विशिष्ठजनों से सम्पर्क का सुपरिणाम प्राप्त, घरेलू वातावरण सुखद, पठन-पाठन में रुचि, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय, नवस्थलों की यात्रा।
कुम्भ- दिनचर्या अव्यवस्थित, सहयोगियों से विवाद की आशंका, दाम्पत्य जीवन में मतभेद, पठन-पाठन में अरुचि, नवीन समस्याएँ प्रभावी, आत्मविश्वास में कमी ।
मीन- कुछेक समस्याओं का समाधान, नवयोजना दृष्टिगत, बकाए धन की प्राप्ति, सुख के साधन सुलभ, सुसंदेश की प्राप्ति, वैवाहिक संबंध में सुधार, मानसिक शांति।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।