राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

cs
WhatsApp Channel Join Now

6 मई 2024 सोमवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- समय अव्यवस्थित, समस्या से चिन्तित, शत्रु सक्रिय, शेष समय में स्वास्थ्य सुधार पर, तनाव में कमी, लाभ का मार्ग प्रशस्त, यात्रा सार्थक ।
वृषभ- समय अनुकूल, कार्य क्षमता में वृद्धि, योजना साकार, लक्ष्य की प्राप्ति, शेष समय में व्यर्थ भ्रमण, शंका-कुशंका प्रभावी, जोखिम से हानि।
मिथुन- विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, राजनीतिक लाभ का प्रयास सार्थक, मनोविनोद के अवसर सुलभ, भाग्योन्नति के सुअवसर।
कर्क- आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में परिश्रम के अनुरूप सफलता, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, वरिष्ठजनों की सलाह मान्य, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आरेग्य सुख की प्राप्ति

सिंह- समय असंतोषजनक, आर्थिक कठिनाइयां, शारीरिक कष्ट, आपसी तनाव, शेष समय बेहतर, नवयोजना की पूर्ति का प्रयास, व्यापारिक लाभ।
कन्या- दिनमान अनुकूल, अधूरे कार्य पूर्ण, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, अकल्पित लाभ, शेष समय व्यवधानकारक, समस्याओं से चिन्तित, धनहानि।
तुला- व्यापार में विस्तार की योजना फली भूत, स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार, स्वजनों से अपेक्षित सहयोग, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, दर्शनीय स्थलों की यात्रा से मन प्रसन्न ।
वृश्चिक- नवीन कार्यों में संतोषजनक सफलता, प्रभावशाली हस्तियों से सम्पर्क का लाभ, राजनैतिक गतिविधियों में संलग्नता, राजकीय पक्ष से लाभ, मौजमस्ती में व्यय ।

धनु- दिनचर्या अव्यवस्थित, कार्यों में अड़चनें, सहयोगियों से विवाद संभव, शत्रु से हानि, शेष समय में पूँजी का प्रतिफल प्राप्त, मन प्रसन्‍न।
मकर- अनुकूलता, नवीन योजना साकार, उनति का सुयोग, मनो-विनोद के अवसर, शेष समय में प्रगति में बाधा, इच्छित योजना अधूरी, मानसिक तनाव।
कुम्भ- समझदारी से लिया गया निर्णय व किया गया कार्य हितकर, पारिवारिक कठिनाइयों में कमी, महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए प्रयलशील, आमोद प्रमोद के साधन सुलभ।
मीन- विचाराधीन योजना का मूर्तरूप में परिणित, धन लाभ का सुअवसर, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, आरोग्य सुख, लाभ का सुयोग, वरिष्ठजनों की सलाह लाभदायक ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story