राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

WhatsApp Channel Join Now

19 अप्रैल 2024 शुक्रवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- ग्रहयोग बेहतर, पराक्रम से कार्य सिद्धि, सामाजिक क्रियाकलापों कौ ओर अभिरुचि, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, आपसी सामंजस्य, आय के नवीन स्रोत।
वृषभ- अभिलाषा की पूर्ति में विलम्ब, आर्थिक उलझनें, वाहन से चोट-चपेट संभव, परिजनों से तनाव, प्रतिष्ठा पर आघात, किसी से विश्वासघात, शत्रु सक्रिय ।
मिथुन- दिन शुभ, व्यावसायिक क्षेत्र में नवपरिवर्तन, शारीरिक मानसिक कष्ट में कमी, उपहार या सम्मान का लाभ, आपसी सम्बन्ध मधुर, विशिष्टजनों की सलाह।
कर्क- परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, वैवाहिक जीवन में सुख शांति, धनागम का सुयोग, मनोवांछित सफलता का सुअवसर प्राप्त, कठिनाइयों के निवारण का मार्ग प्रशस्त।

सिंह- स्वास्थ्य सुधार पर, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, किसी विवाद का समापन, यश में वृद्धि, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, नवसम्पर्क उपयोगी, तनाव में कमी ।
कन्या- आशा के विपरीत घटनाएं घटित, कार्यों के प्रति लापरवाही, आय में न्यूनता पारिवारिक कठिनाइयां, स्वयं की प्रतिभा कुंठित, किसी बात को लेकर परेशान।
तुला- विचाराधीन योजना को कार्यरूप में परिणित, भौतिक सुख के साधन सुलभ, धर्म-अध्यात्म के प्रति आस्था, जनकल्याण की भावना जागृत, यात्रा सफल।
वृश्चिक- पारिवारिक समस्याओं का समाधान, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, मेल-मिलाप की ओर रुचि, विशिष्टजनों की सलाह मान्य ।

धनु- परिस्थितियां अनुकूल, सामयिक सिद्धि का प्रयास, व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण, उपलब्धि, पारिवारिक सम्बन्धों में सुधार, सुख के साधन प्राप्त।
मकर- भाग्योदय का मार्ग अवरुद्ध, परिवार में किसी सदस्य के अस्वस्थ होने से चिन्ता, नवसमस्याएं उत्पन्न, अपयश की सम्भावना, भौतिक सुख में कमी।
कुम्भ- आर्थिक व्यावसायिक उन्नति, पुरातन विवाद का समापन पक्ष में सुपरिचितों से विचार-विनिमय, वरिष्ठजनों की सलाह मान्य, राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास ।
मीन- बहुप्रतीक्षित कार्यों के बनने से प्रसन्‍नता, शारीरिक सुख की प्राप्ति, धन सम्पत्ति विषयक मसला हल, व्यक्तित्व का विकास, उपहार या सम्मान का लाभ।

Share this story