राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।
10 अप्रैल 2024 बुधवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- मनोबल में वृद्धि, परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, अधीनस्थ सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, राजकीय पक्ष से सहयोग।
वृषभ- भावुकता में लिया गया निर्णय अहितकर, मानसिक अशांति, दैनिक कार्यों के प्रति उदासीनता, कर्ज से परेशानी, व्यावसायिक पक्ष में जोखिम से हानि।
मिथुन- समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त, सुसमाचार की प्राप्ति से हर्ष, इच्छित पद की प्राप्ति, परिश्रम के अनुरूप सफलता की प्राप्ति, लाभ भी।
कर्क- सामयिक कार्य प्रगति पर, भाग्योननति का मार्ग प्रशस्त, शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता, वैवाहिक सम्बन्धों में सुख शांति, बकाये धन की प्राप्ति।
सिंह- स्वजनों के माध्यम से कुछेक कार्य प्रगति पर, धन सम्पत्ति विषयक मसला हल होने की ओर, परिवार में शुभ कृत्य सम्पादित, यात्रा का सुपरिणाम प्राप्त।
कन्या- मानसिक अशांति, गुप्त चिन्ताओं से स्वास्थ्य पर कुप्रभाव, पारिवारिक उलझनें, व्यय की अधिकता, लाभार्जन का मार्ग अवरुद्ध, संतान पक्ष से कष्ट ।
तुला- नवीन योजना दृष्टिगत, विवादास्पद मसला सुलझने को, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, राजनैतिक कृत्यों में अभिरुचि, दर्शनीय स्थलों की यात्रा से आनन्द ।
वृश्चिक- ग्रहस्थिति भाग्य के पक्ष में, किसी समस्या का संतोषजनक समाधान, परिवार में सुख-शांति का वातावरण, बकाए धन की प्राप्ति का सुयोग, चित्त प्रफुल्लित।
धनु- आकस्मिक लाभ का सुयोग, व्यक्तिगत कार्य क्षमता में वृद्धि, प्रतियोगिता में सफलता, वैवाहिक अड़चनें समाप्त, लाभ भी।
मकर- पारिवारिक व्यथा, व्यक्ति विशेष से धोखे की आशंका, विरोधी सक्रिय होने की दिशा में प्रयासरत, वैवाहिक जीवन में असंतोषजनक, मान-सम्मान में कमी ।
कुम्भ- आर्थिक लाभ का सुयोग, स्वविवेक से लिया गया निर्णय हितकर, मित्रों से सहयोग, कर्ज की निवृत्ति, स्वाध्याय की ओर रुचि, वैमनस्यता का समापन।
मीन- आरोग्य सुख, व्यापार में विस्तार व परिवर्तन की योजना फलीभूत, किसी विवाद के समापन से हर्ष, बकाए धन की प्राप्ति, परिवार में आपसी सदुभाव।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।