राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

cscs
WhatsApp Channel Join Now

10 जनवरी 2024 बुधवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- मनोनुकूल कार्यों में अनुकूलता, किसी के माध्यम से कुछेक मसला सुलझने की ओर, मेल मिलाप में रुचि, वैवाहिक जीवन में उपस्थित व्यवधान समाप्त, खुशी भी।
वृषभ- समय असंतोषजनक, शारीरिक सुख में व्यतिक्रम, शंका-कुशंका से मतभेद, सुख-शांति का अभाव, आलस्य की अधिकता, वाहन से चोट-चपेट दुर्घटना की आशंका ।
मिथुन- व्यावसायिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त, परिस्थितियाँ अनुकूल, समस्या विशेष के समाधान में स्वयं का निर्णय लाभप्रद, दूर या समीप की यात्रा का प्रसंग उपस्थित ।
कर्क- भाग्योदय का मार्ग प्रशस्त, इच्छानुकूल घटनाएँ घटित, परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता, प्रतियोगिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता।

सिंह- आर्थिकसमस्या का निवारण, नवयोजना का श्रीगणेश, दूर या समीप की यात्रा संतोष-जनक, मान-सम्मान में वृद्धि, नवसम्पर्क उपयोगी, वादविवाद का समापन पक्ष में।
कन्या- दिनचर्या अव्यवस्थित, मित्रों से गलतफहमी, बात-बात पर क्रोध, विरोधियों का वर्चस्व, किसी से विश्वासघात की आशंका, यात्रा निष्फल, मन उदास, धनहानि।
तुला- विचारित कार्यों में प्रगति का सिलसिला, पारिवारिक समस्याओं का समाधान, अध्यावसाय में रुचि, विवाद का निर्णय पक्ष में, सदृविचारों का उदय, विरोधी परास्त।
वृश्चिक- ग्रहपरिस्थिति अनुकूल, स्वविवेक से लिया गया निर्णय लाभप्रद, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, धन सम्पत्ति विषयक हल, सुसमाचार की प्राप्ति से खुशी ।

धनु-  अभीष्ट सिद्धि का प्रयास सार्थक, शिक्षा एवं प्रतियोगिता में सफलता, किसी के माध्यम से महत्वपूर्ण उपलब्धि, उन्नति का सिलसिला, परिवार में शुभकृत्य सम्पादित ।
मकर- दिन विपरीत, शारीरिक सुख में कमी की अनुभूति, धनागम में बाधा, व्यक्तिगत समस्याओं से चिंतित, प्रेम संबंधों में कट॒ता, दूसरों की सलाह अमान्य, मन बेचैन।
कुम्भ- मनोकामना पूर्ण, महत्वपूर्ण उपलब्धि, पारिवारिक खुशी, मौज-मस्ती के निमित्त व्यय, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, यात्रा का प्रसंग उपस्थित, धर्म के प्रति आस्था।
मीन- स्वास्थ्य अनुकूल, आपसी संबंधों में अत्यधिक मधुरता, परेशानी में कमी, सद्‌वि-चारों का उदय, आर्थिक क्षेत्र में प्रगति हेतु प्रयास, विशिष्ठजनों से सम्पर्क का लाभ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story