पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए जरूर करें इंदिरा एकादशी का व्रत, जानें सही तिथि और मुहूर्त

WhatsApp Channel Join Now

 हर साल आश्विन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी का व्रत करने का विधान है। इस एकादशी की खास बात यह है कि यह पितृपक्ष में आती है, जिस कारण इसका महत्व बहुत अधिक हो जाता है। इस साल इंदिरा एकादशी का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा। कहते हैं कि विधि-विधान के साथ इस एकादशी का व्रत करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इंदिरा एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को यमलोक की यातना का सामना नहीं करना पड़ता। साथ ही व्रत करने वाले को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है।

n
इंदिरा एकादशी व्रत मुहूर्त
एकादशी तिथि आरंभ- 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 36 मिनट से
एकादशी तिथि समापन- 10 अक्टूबर को 3 बजकर 8 मिनट पर
इंदिरा एकादशी व्रत तिथि- 10 अक्टूबर 2023
एकादशी पारण का समय- 11 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 19 मिनट से सुबह 8 बजकर 39 मिनट तक

n

इंदिरा एकादशी व्रत का महत्व
मान्यताओं के मुताबिक, यदि कोई पूर्वज जाने-अंजाने हुए अपने कर्मों के कारण यमराज के पास अपने कर्मों का दंड भोग रहे हैं तो इंदिर एकादशी पर विधि पूर्वक व्रत कर इसके पुण्य को उनके नाम पर दान कर दिया जाए तो उन्हें सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। वहीं इस दिन  पितरों का श्राद्ध करना बहुत ही पुण्यदायक माना गया है। इस दिन श्राद्ध करने वाले व्यक्ति को वेदों के समान ज्ञान प्राप्त होता है और उसे निरंतर ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है । लिहाजा आज जिनके पूर्वजों की स्वर्गवास तिथि है, उन्हें आज के दिन अपने पूर्वजों के निमित्त श्राद्ध आदि कार्य करके लाभ जरूर उठाना चाहिए। इंदिरा एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति के सात पीढ़ियों तक के पितृ तर जाते हैं।

Share this story