सावन का अंतिम सोमवार चमकाएगा आपकी किस्मत, बस करना होगा यह काम!

WhatsApp Channel Join Now

सावन का महीना अब समाप्ति की ओर जा रहा है. भगवान शिव को अति प्रिय सावन का हिंदू धर्म पुराणों में विशेष महत्व है. श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार दोगुना फलदायी माने गए हैं. सावन के तीन सोमवार बीत गए हैं और अब सिर्फ एक ही सोमवार बचा है, जो भगवान शिव का आशीर्वाद पाने का अंतिम अवसर है. इस साल सावन की शुरुआत 11 जुलाई को हुई था और इसका समापन 9 अगस्त को होगा. इस दौरान चार सोमवार पड़ रहे हैं, जिनमें से तीन बीत चुके हैं. सावन का चौथा सोमवार इस माह का आखिरी सोमवार भी है. आइए जानें कि आप इस दिन महादेव की कृपा पाने के लिए क्या कर सकते हैं.

Sawan 2025 Date: 11 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन, जानिए सावन सोमवार व्रत की  तिथियां, पूजा विधि और महत्व
चौथा श्रावण सोमवार कब है?
सावन का सावन की चौथा और आखिरी सोमवार 4 अगस्त को है. यह दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने का अंतिम और बहुत शुभ अवसर होगा. ज्योतिष के मुताबिक, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे कई शुभ योग भी बनने वाले हैं. साथ ही, इस दिन सावन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि भी पड़ रही है, जो इस दिन को और भी खास बनाती है.

Sawan Somvar 2025 Dates How To Worship Lord Shiva In Sawan Month Shiva  Mantra In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Sawan 2025:सावन के प्रत्येक  सोमवार पर करें इस विधि

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए क्या करें?
सावन का आखिरी सोमवार भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सबसे शुभ है. 4 अगस्त को पड़ने वाले अंतिम सोमवार पर आप मात्र पूजा करके भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं. साथ ही, जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए इस दिन कुछ विशेष चीजें चढ़ानी चाहिए.

व्रत:- सावन के आखिरी सोमवार को व्रत जरूर रखना चाहिए.

अभिषेक:- इस दिन भगवान शिव का गंगाजल और पंचामृत अभिषेक करना न भूलें.

फूल और फल:- इस दिन भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा का फल और फूल शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं.

अगर आप सावन के आखिरी सोमवार को सिर्फ इतना काम विधि-विधान से करते हैं, तो आप अवश्य ही भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है. ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और पूरे साल शिवजी की कृपा बनी रहेगी.

Share this story