Chandra and surya grahan 2025: साल का दूसरा चंद्र और सूर्य ग्रहण कब लगेगा? जानें सही तिथि और समय

WhatsApp Channel Join Now

ज्योतिष और खगोलीय दृष्टि से ग्रहण बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इसका प्रभाव देश-दुनिया के सभी 12 राशियों के लोगों के जीवन पर होता है. बता दें कि साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 14 मार्च को और सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगा था. हालांकि दोनों ही ग्रहण भारत में नजर नहीं आए थे. अब लोगों को यह जानने की बेसब्री है कि साल का दूसरा चंद्र और सूर्य ग्रहण कब लगेगा. इसके साथ ये भी कि सूतक काल मान्य होगा या नहीं.

Second Lunar Eclipse 2025: साल का दूसरा चंद्र ग्रहण कब लगेगा? अभी नोट कर  लें डेट और टाइम | Second lunar eclipse 2025 date and time Note September 7  lunar eclipse 2025 in India
साल का दूसरा चंद्रग्रहण कब लगेगा?
ज्योतिष गणना के अनुसार, साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर 2025 को लेगगा. इस दिन भाद्रपद पूर्णिमा होगी.भारतीय समयानुसार यह ग्रहण 9 बजकर 57 मिनट से लेकर 8 सितंबर की रात 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा.

चंद्रग्रहण का सूतक काल मान्य होगा या नहीं?
साल का दूसरा चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा. ऐसे में सूतक काल मान्य होगा और इस दौरान सभी को सूतक काल के नियमों का पालन करना होगा.

Surya Grahan 2025 Date Solar Eclipse Kab Hai Know Impact On Zodiac Sign -  Amar Ujala Hindi News Live - Surya Grahan 2025 Date :कब लगेगा साल का पहला सूर्य  ग्रहण? राशियों

साल 2025 का दूसरा सूर्य ग्रहण कब लगेगा ?
साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा. इस दिन अश्विन अमावस्या होगी. ग्रहण 21 सितंबर को 11 बजे से 22 सितंबर देर रात 3 बजकर 24 मिनट तक रहेगा.

सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा या नहीं?
साल के पहले सूर्य ग्रहण की तरह दूसरा सूर्य ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा. ऐसा में सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. यह ग्रहण विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका, प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा.

Share this story