Shardiya Navratri 2024 Ashtami Totke: शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर करें ये 4 टोटके, कभी नहीं होगी धन की कमी
शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म में नौ दिनों तक चलने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है, इस दौरान माता दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति इन दिनों में माता का पूजन विधि पूर्वक करता है उसके सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में खुशहाली बनी रहती है। इन नौ दिनों में से अष्टमी तिथि को विशेष रूप से मनाया जाता है और इस दिन माता के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है।इस तिथि को 'महाष्टमी' भी कहा जाता है। यह तिथि उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी मानी जाती है, जो जीवन में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। इस दिन यदि आप ज्योतिष से जुड़े कुछ विशेष उपाय और टोटके आजमाते हैं तो आपके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहती है और आर्थिक स्थिति भी अच्छी बनी रहती है।आइये जानें नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर आजमाए जाने वाले कुछ अचूक टोटकों के बारे में जो आपकी आर्थिक समस्याएं दूर करने में मदद कर सकते हैं और आपके लिए धन के मार्ग खुल सकते हैं।
हल्दी और चावल का टोटका
हल्दी और चावल को मिलाकर किए गए कुछ उपाय आपके जीवन में खुशहाली लाने में मदद कर सकते हैं और धन के मार्ग भी खोलते हैं। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर देवी महागौरी की पूजा के दौरान हल्दी और चावल का विशेष महत्व होता है।इस टोटके को करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद देवी महागौरी की मूर्ति या चित्र के सामने एक थाली में हल्दी और चावल मिलाकर रखें। यह सामग्री माता गौरी को अर्पित करें और उनसे अपने घर की समस्त आर्थिक समस्याओं के निवारण की प्रार्थना करें।यही नहीं माता को हल्दी और चावल चढ़ाते समय कुछ मंत्रों का जाप भी करें। इस दिन आप कोई भी उपाय आजमाते समय 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महागौरी देव्यै नमः' मंत्र का जाप करें।पूजन समाप्त करने के बाद इस हल्दी और चावल को अपने घर की तिजोरी या उस स्थान पर रखें जहां आप धन रखते हैं। ऐसी मान्यता है कि इससे धन का आगमन होता है और आर्थिक संकट दूर होते हैं।
अष्टमी तिथि पर धन लाभ के लिए घी का दीपक जलाएं
नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए यदि आप गाय के घी का दीपक जलाते हैं तो आपके जीवन में खुशहाली बनी रहती है। इसके लिए यदि आप गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं उसमें एक लौंग डालें और इसका दीपक मां महागौरी के सामने जलाएं।पूजा के दौरान आप दुर्गा चालीसा का पाठ करें और 'अष्टलक्ष्मी स्तोत्र' का पाठ जरूर करें। माता गौरी के सामने दीपक जलाने के बाद आप घर के लिए धन-धान्य की प्रार्थना करें। यदि आप इस टोटके को नवरात्रि की अष्टमी तिथि की रात को आजमाएंगी तो आपके घर में अचानक धन लाभ के योग बन सकते हैं।
धन लाभ के लिए सिंदूर और सुपारी का टोटका
नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन सिंदूर और सुपारी का टोटका धन प्राप्ति के लिए अत्यधिक प्रभावी माना जाता है। इस टोटके को अष्टमी तिथि पर करने से मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में आर्थिक समृद्धि का मार्ग खुलता है।इस टोटके के लिए आप माता गौरी की पूजा के दौरान सिंदूर और सुपारी लेकर मां महागौरी को अर्पित करें। पूजन समाप्त करने के बाद इस सिंदूर और सुपारी को अपने घर के मुख्य दरवाजे पर रख दें। ऐसा माना जाता है कि इस टोटके से आपके घर के मुख्य द्वार से माता लक्ष्मी का आगमन होने लगता है और आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है।
अष्टमी तिथि पर करें पान के पत्ते का टोटका
यदि आप शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन धन लाभ के लिए पान के पत्ते का एक विशेष टोटका करते हैं तो आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होती है। अष्टमी तिथि के दिन पान के पत्ते पर चांदी का एक सिक्का रखें और माता गौरी के सामने यह पत्ता और सिक्का अर्पित करें।यह टोटका आर्थिक समृद्धि और व्यापार में वृद्धि लाने में मदद करता है। माता गौरी की पूजा के बाद चांदी के सिक्के को अपने घर की तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखें।आप इस चांदी के सिक्के को अपनी पर्स में रखें। यह धन को आकर्षित करता है और आर्थिक स्थिति अच्छी बनाए रखता है।यदि आप शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन इनमें से कोई भी टोटका आजमाएंगे तो आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी और धन लाभ के योग बनेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।