Shardiya Navratri 2023 : ग्रहण के साए में होगी नवरात्रि की शुरुआत, जानिए इसका क्या होगा असर; घटस्थापना का शुभ मुहूर्त जरूर ध्यान रखें

b
WhatsApp Channel Join Now

हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है। नवरात्रि के पूरे नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है। इसके अलावा नवरात्र के दिनों में कन्या पूजन भी काफी फलदायी माना जाता है। कहते हैं छोटी-छोटी बच्चियों को भोजन कराने से माता रानी भक्तों से अत्यंत प्रसन्न होती हैं। इसके अलावा देवी मां की विधि विधान के साथ उपासना करने से भक्तों की हर मुराद पूरी हो जाती है। इस साल नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होगा और 24 अक्टूबर को दशहरा के साथ समाप्त होगा। वहीं आपको बता दें कि इस बार साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को लगने वाला है। ऐसे में नवरात्रि का प्रारंभ ग्रहण के साए में होने जा रहा है। 

b
क्या सूर्य ग्रहण का नवरात्रि की पूजा पर पड़ेगा प्रभाव?
पंचांग के अनुसार, इस बर नवरात्रि की शुरुआत 14 अक्टूबर को रात 11 बजकर 24 मिनट पर हो जाएगी। इसी समय सूर्य ग्रहण भी लगा होगा। सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर की रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर देर रात 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। ऐसे में लोगों के अंदर आसमंजस की स्थिति बनी हुई है कि क्या सूर्य ग्रहण नवरात्रि की पूजा को भी प्रभावित करेगा। ज्योतिषों के मुताबिक, नवरात्रि की पूजा पर सूर्य ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। दरअसल, नवरात्रि की पूजा में घटस्थापना का विशेष महत्व होता है। घटस्थापना सूर्य ग्रहण के खत्म होने के बाद होगा।

b

घटस्थापना से पहले जरूर करें ये काम
ग्रहण को दूषित काल माना जाता है। ऐसे में सूर्य ग्रहण के बाद पूरे घर को गंगाजल से जरूर शुद्ध कर लें। 
इसके बाद तुलती के पौधे पर भी गंगाजल का छिड़काव करें।
जब पूरा घर शुद्ध हो जाए उसके बाद स्नान कर साफ-कपड़े पहन लें।
इसके बाद ही विधिपूर्वक घटस्थापना या कलश स्थापना करें। 
नवरात्रि की घटस्थापना शुभ मुहूर्त और विधि के साथ ही करनी चाहिए।

b

नवरात्रि 2023 घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 
घटस्थापना शुभ मुहूर्त आरंभ- 15 अक्टूबर 2023 को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से 
कलश स्थापना शुभ मुहूर्त समाप्त- 15 अक्टूबर 2023 को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक 
शारदीय नवरात्रि 2023 तिथि- 15 अक्टूबर 2023 
शारदीय नवरात्रि 2023 समापन तिथि- 24 अक्टूबर 2023

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story