Shani Jayanti 2025 date: 26 या 27…कब है शनि जयंती? एक क्लिक में दूर करें कन्फ्यूजन

WhatsApp Channel Join Now

धार्मिक मान्यता के अनुसार, जेष्ठ माह की अमावस्या तिथि को सूर्य देव और छाया देवी के पुत्र शनि देव का जन्म हुआ था. शनि जयंती के दिन कर्म और न्याय के देवता शनि देव को शनि जयंती के दिन विधिपूर्वक पूजन करके प्रसन्न किया जा सकता है. इस दिन मुख्य रूप से शनि महाराज की उपासना की जाती है, जिसके प्रभाव से व्यक्ति को सभी प्रकार के रोग और कर्ज से मुक्ति प्राप्त होती है. वहीं इस दिन दान पुण्य करने से जीवन में सुख-सौभाग्य बढ़ता है.

Shani Jayanti 2025: शनि जयंती कब है, इस दिन ऐसा क्या करें जिससे शनि महाराज  हो जाए प्रसन्न

शनि जयंती कब है? 
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 26 मई को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर होगी. वहीं तिथि का समापन अगले दिन यानी 27 मई को रात्रि 8 बजकर 31 मिनट पर होगा. ऐसे में शनि जयंती मंगलवार, 27 मई को मनाई जाएगी.

Shani Jayanti 2024: खास है इस वर्ष की शनि जयंती, शनिदेव की कृपा पाने के लिए  करें ये आसान उपाय | Significance of This Years Shani Jayanti Effective Ways  to Seek Lord

शनि जयंती पूजा विधि
शनि जयंती के दिन पूजा करने के लिए सुबह स्नान कर साफ वस्त्र धारण कर लें. इसके बाद काले रंग के वस्त्र पर शनि देव को स्थापित करें. उनके सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. धूप दिखाएं. पंचगव्य, पंचामृत आदि से स्नान कराने के बाद कुमकुम, काजल लगाएं. इसके बाद उन्हें फूल चढ़ाएं और तेल से बनी मिठाई को भोग के तौर पर चढ़ाएं. फिर एक माला शनि मंत्र का जप करें. पंचोपचार मंत्र ऊं प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः का जप करना भी शुभ होगा. इसके बाद शनि चालीसा का पाठ करें और शनि देव की आरती करें. अंत में पूजन के दौरान अपनी गलतियों की क्षमा मांगें और शनि देव से आशीर्वाद मांगें.

Share this story