September Month Vrat Tyohar List 2024: सितंबर के महीने में पड़ेंगे ये खास व्रत, त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट
सितंबर का महीना अंग्रेजी कैलेंडर का नौंवा महीना होता है। ये महीना हिंदी महीने का भाद्रपद और आश्विन महीना होता है। सितंबर के महीने गणेश पूजा, ऋषि पंचमी से जैसे व्रत, त्योहार आते हैं। इस महीने में पूरे 10 दिन तक गणेश उत्सव मनाया जाता है। इसी महीने में पितृ पक्ष की भी शुरुआत हो जाती है। पितृ पक्ष में पितरों की पूजा की जाती है। ये महीना दान पुण्य के लिए भी बहुत खास होता है। आइए यहां देखें सितंबर महीने के लिस्ट।
सितंबर व्रत, त्योहार लिस्ट 2024
1 सितंबर रविवार भाद्रपद कृष्ण चतुर्दशी पर्यूषण पर्व प्रारंभ, मासिक शिवरात्रि
2 सितंबर सोमवार भाद्रपद अमावस्या
6 सितंबर शुक्रवार वाराह जयंती, हरतालिक तीज
7 सितंबर शनिवार मलयालम विनायक चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
8 सितंबर रविवार ऋषि पंचमी
9 सितंबर सोमवार स्कंद षष्ठी
10 सितंबर मंगलवार ललिता सप्तमी, ज्येष्ठ गौरी आवाहन
11 सितंबर बुधवार राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ
12 सितंबर बृहस्पतिवार ज्येष्ठ गौरी विसर्जन
14 सितंबर शनिवार एकादशी परिवर्तिनी एकादशी
15 सितंबर रविवार शुक्ल द्वादशी वामन जयंती, ओणम, भुवनेश्वरी जयंती
16 सितंबर सोमवार विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
17 सितंबर मंगलवार अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध, भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
18 सितंबर बुधवार पितृपक्ष प्रारंभ, प्रतिपदा श्राद्ध, चंद्रग्रहण आंशिक, भाद्रपद पूर्णिमा
19 सितंबर गुरुवार अश्विन मास प्रारंभ
21 सितंबर शनिवार विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
24 सितंबर मंगलवार कालाष्टमी, मासिक कालाष्टमी
25 सितंबर बुधवार अश्विन कृष्ण नवमी नवमी श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत
27 सितंबर शुक्रवार अश्विन कृष्ण एकादशी एकादशी श्राद्ध
28 सितंबर शनिवार अश्विन कृष्ण एकादशी इंदिरा एकादशी
29 सितंबर रविवार अश्विन कृष्ण द्वादशी द्वादशी श्राद्ध, मघा श्राद्ध, प्रदोष व्रत
30 सितंबर सोमवार अश्विन कृष्ण त्रयोदशी त्रयोदशी श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि, कलियुग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।