September 2025 Vrat Tyohar: अनंत चतुर्दशी, पितृपक्ष, ग्रहण, नवरात्रि सितंबर माह में पड़ने वाले हैं यह बड़े त्योहार, नोट करें डेट लिस्ट
सितंबर का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. धार्मिक दृष्टि से सितंबर का महीना बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस माह में कई बड़े व्रत, त्योहार और पर्व पड़ने वाले हैं. इस माह में ऐसे कई अनुष्ठान और आध्यात्मिक कार्य होंगे जिससे पूरे माह भक्ति का माहौल रहेगा.सितंबर में महीने में प्रदोष व्रत, एकादशी व्रत, अनंत चतुर्दशी, पितृपक्ष, चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण, नवरात्रि आदि बहुत से पर्व पड़ने वाले हैं. इस माह में साल के सबसे प्रमुख पर्व पड़ते हैं. इस माह की शुरुआत गणेश उत्सव के साथ होगी साथ ही एकादशी का व्रत भी पड़ेगा. अनंत चतुर्थी के दिन बप्पा को विदाई दी जाएगी और उन्हें अलविदा कहेंगे. इसके बाद अपने पितरों के स्वागत के लिए पितृ पक्ष का पर्व 15 दिन तक मनाया जाएगा. इस दौरान पितरों का तर्पण और उनको श्रद्धांजलि दी जाती है. पितृपक्ष के बाद देवी दुर्गा का स्वागत किया जाता है. शारदीय नवरात्रि साल का वो समय है जिसका इंतजार माता के भक्तों को साल भर रहता है. जानते इन सभी प्रमुख व्रत और त्यौहार की लिस्ट.
सितंबर 2025 व्रत त्योहार डेट और वार
परिवर्तिनी एकादशी 3 सितंबर 2025, बुधवार
वामन जयन्ती 4 सितंबर 2025, बृहस्पतिवार
ओणम 5 सितंबर 2025, शुक्रवार
शुक्र प्रदोष व्रत 5 सितंबर 2025, शुक्रवार
गणेश विसर्जन 6 सितंबर 2025, शनिवार
अनन्त चतुर्दशी 6 सितंबर 2025, शनिवार
पूर्णिमा व्रत 7 सितंबर 2025, रविवार
चन्द्र ग्रहण 7 सितंबर 2025, रविवार
पितृपक्ष प्रारम्भ 8 सितंबर 2025, सोमवार
महालक्ष्मी व्रत 14 सितंबर 2025, रविवार
जीवित्पुत्रिका व्रत 14 सितंबर 2025, रविवार
कालाष्टमी 14 सितंबर 2025, रविवार
विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर 2025, बुधवार
इन्दिरा एकादशी 17 सितंबर 2025, बुधवार
शुक्र प्रदोष व्रत 19 सितंबर 2025, शुक्रवार
सर्वपितृ अमावस्या 21 सितंबर 2025, रविवार
महाराजा अग्रसेन जयन्ती 22 सितंबर 2025, सोमवार
नवरात्रि प्रारम्भ 22 सितंबर 2025, सोमवार
स्कन्द षष्ठी 27 सितंबर 2025, शनिवार
दुर्गा अष्टमी 30 सितंबर 2025, मंगलवार
इसी के साल सितंबर माह में साल 2025 के दो महत्वपूर्ण और आखिरी ग्रहण लगने वाले हैं. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को पूर्णिमा के दिन लगने वाला है. साथ ही साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भी इसी माह में लग रहा है. 21 सितंबर 2025 को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है.

