Sawan Purnima 2025 Daan: सावन पूर्णिमा पर इन चीजों का करें दान, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न… पूरी होगी हर मुराद!

WhatsApp Channel Join Now

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इसमें पड़ने वाली सावन पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन शिव भक्त व्रत रखकर और गंगा स्नान कर महादेव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं.पंचांग के अनुसार, इस बार साल 2025 में सावन पूर्णिमा 9 अगस्त, शनिवार को पड़ेगी. ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ खास चीजों का दान करने से भगवान शिव और माता लक्ष्मी दोनों की कृपा प्राप्त होती है. माना जाता है कि इन उपायों से जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य आता है. आइए जानते हैं इस पावन दिन का धार्मिक महत्व और किन चीजों का दान करने से भगवान शिव होते हैं प्रसन्न.

सावन पूर्णिमा के दिन इन चीजों का करें दान!

जानिए अन्न दान के लाभ एवम प्रभाव को.. - प्रवक्‍ता.कॉम - Pravakta.Com
अन्न का दान
सावन पूर्णिमा के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को अनाज का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. आप चावल, गेहूं या दाल जैसी चीजें दान कर सकते हैं. इससे घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती और भगवान शिव का आशीर्वाद बना रहता है.

वस्त्रों का दान
इस दिन दान-पुण्य का सबसे उत्तम तरीका है वस्त्रों का दान. आप किसी गरीब या असहाय व्यक्ति को नए वस्त्र दान कर सकते हैं. ऐसा करने से ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है और जीवन में सकारात्मकता आती है.

दूध का दान
भगवान शिव को दूध बहुत प्रिय है. सावन पूर्णिमा के दिन दूध का दान करने से न केवल भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं, बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है. आप चाहें तो किसी शिव मंदिर में जाकर दूध का अभिषेक कर सकते हैं या फिर जरूरतमंद लोगों को दूध बांट सकते हैं.

दिवाली के लिए बनाएं 4 स्वादिष्ट और आसान मिठाई जो सबको पसंद आएगी | 4 Easy  Diwali Sweets - YouTube

मिठाई का दान
इस पावन दिन पर आप मिठाई का दान भी कर सकते हैं. खासकर खीर और अन्य दूध से बनी मिठाइयां दान करने से घर में खुशहाली आती है. यह कार्य माता लक्ष्मी को भी प्रसन्न करता है, जिससे धन-धान्य में वृद्धि होती है.

फलों का दान
सावन पूर्णिमा पर फल का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है. आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी मौसमी फल दान कर सकते हैं. इससे रोग-दोष दूर होते हैं और स्वास्थ्य में सुधार होता है.

सावन पूर्णिमा का महत्व
सावन पूर्णिमा के दिन न केवल दान-पुण्य का महत्व है, बल्कि इस दिन व्रत रखने, गंगा स्नान करने और भगवान शिव की पूजा करने से भी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन चंद्र देव की पूजा करने से कुंडली में चंद्र ग्रह से जुड़े दोष भी दूर होते हैं. इसलिए इस दिन दान-पुण्य का लाभ उठाकर आप अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं.

Share this story