Sankashti Chaturthi : गणपति बप्पा का आशीर्वाद पाने के लिए कर लें ये उपाय, सभी दुखों का होगा नाश!

b
WhatsApp Channel Join Now

 4 अगस्त को अधिक श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि तृतीया और शुक्रवार का दिन है। तृतीया तिथि आज दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी, जो 5 अगस्त सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक रहेगी। यानि कि चतुर्थी तिथि में रात्रि काल 5 अगस्त ही पड़ेगी और आप लोगों को पता ही है कि चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश के निम्मित व्रत रख रात को चंद्रोदय के समय व्रत का पारण किया जाता है। लिहाजा संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत 4 अगस्त को किया जाएगा। ऐसे में संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत के दिन  शुभ फलों की प्राप्ति के लिए, जीवन में सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए और गणेश जी का आशीर्वाद पाने के लिए आपको कौन से उपाए करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य विमल जैन से।

n
संकष्टी चतुर्थी पर करें ये खास उपाय 

अगर आप अपने परिवार में सुख-शांति बनाए रखना चाहते हैं तो इस दिन अपने दोनों हाथों में लाल फूल लेकर गणेश भगवान को अर्पित करें। साथ ही फूल चढ़ाते समय 'ऊँ गं गणपतये नम:' मंत्र का जप करें। ऐसा करने से आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। 

अगर आप अपने बच्चे की तरक्की और उसके मान-सम्मान में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इस दिन अपने बच्चे के हाथों से मंदिर में दूध का दान करवाएं। साथ ही गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। ऐसा करने से आपके बच्चे की तरक्की सुनिश्चित होगी और उसके मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। 

n

अगर आप अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति करना चाहते हैं, तो इस दिन भगवान गणेश को रोली और चंदन का तिलक लगाएं। साथ ही गणेश जी के मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र है -'वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ: निर्विघ्नं कुरूमें देव सर्व कार्येषु सर्वदा' ऐसा करने से आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होगी। 

अगर आप नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति करना चाहते हैं तो इस दिन आठ मुखी रुद्राक्ष की विधिवत पूजा करके गले में धारण करें। ऐसा करने से आपको नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति होगी। 

b

अगर आप छोटी-छोटी खुशियों को बटोरकर अपने जीवन में आनंद भरना चाहते हैं तो इस दिन भगवान गणेश को बूंदी के लड्डुओं का भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद बचे हुए लड्डूओं को छोटी कन्याओं में बांट दें और उनका आशीर्वाद लें। ऐसा करने से जीवन में छोटी-छोटी खुशियां भी आपको आनंदित कर देगी। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story