Rangbhari Ekadashi 2024 Date: इस दिन पड़ रही है रंगभरी एकादशी, जानिए डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
हिंदू धर्म में भगवान विष्णु की उपासना का विशेष महत्व है। गुरुवार के साथ ही एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने बड़ा महत्व है। इससे भगवान प्रसन्न होने के साथ ही सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं। माह में दो और पूरे साल में कुल 24 एकादशी पड़ती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप और कष्ट दूर हो जाते हैं। फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर रंगभरी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इसे आमलकी एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन विष्णु जी के साथ महादेव की पूजा का खास महत्व है। आइए जानते हैं फाल्गुन महीने में किस दिन है एकादशी का व्रत, पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त-

इस दिन है रंगभरी एकादशी
इस फाल्गुनी माह में एकादशी का व्रत 20 मार्च को रखा जाएगा। इसे रंगभरी और आमलकी एकादशी भी कहा जाता है। एकादशी की तिथि 19 मार्च की रात 12 बजकर 22 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 20 मार्च को रात 2 बजकर 23 मिनट पर सामाप्त होगी। ऐसे में एकादशी का व्रत पुष्य नक्षमें 20 मार्च को रखा जाएगा। साथ ही व्रत का पारण अगले दिन 21 मार्च को सुबह 9 बजे से पहले किया जाएगा।

रंगभरी एकादशी की पूजा विधि
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर के घर के मंदिर में दीपक जलाएं। भगवान विष्णु का गंगाजल से अभिषेक करें।भगवान विष्णु को फूल और तुलसी के पत्ते चढ़ाएं। उसके बाद फिर भगवान शंकर और माता पार्वती का जल से अभिषेक करें। अगर संभव हो तो इस दिन व्रत रखें। भगवान की आरती करें।भगवान को भोग लगाएं। ध्यान रखें कि भगवान को केवल सात्विक चीजें ही अर्पित की जाती हैं। भगवान विष्णु के प्रसाद में तुलसी अवश्य शामिल करें। ऐसा माना जाता है कि, भगवान विष्णु तुलसी के बिना भोजन स्वीकार नहीं करते हैं।इस शुभ दिन पर भगवान विष्णु के साथ-साथ देवी लक्ष्मी की भी पूजा करें। इस दिन जितना हो सके भगवान का ध्यान करें।

