Prosperity Tips 2024: नए साल के पहले दिन 3 जगहों पर जलाएं दीया, घर में रहेगी सुख-शांति

m
WhatsApp Channel Join Now

वैसे तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हर कोई कुछ ना कुछ उपाय करता है। कहते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सच्ची श्रद्धा-भक्ति बेहद जरूरी है। जो जातक शुद्ध हृदय से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करता है, उसे जीवन में धन की कमी नहीं होती। धन की कमी को दूर करने के लिए शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं। लेकिन, साल के पहले दिन कुछ आसान उपायों को करके मां लक्ष्मी को खुश कर सुख-समृद्धि की कामना की जा सकती है। ऐसे में जानिए नए साल के पहले दिन किन तीन स्थानों पर दीया जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी।

m

घर के मंदिर में
सनातन धर्म में आस्था रखने वाले रोजाना घर में पूजा-पाठ करते हैं। घर की महिलाएं प्रतिदिन मां लक्ष्मी और तुलसी माता को दीया दिखाती हैं। मान्यता है कि तुलसी के नजदीक दीपक (घी या तिल-तेल का) जलाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में नए साल के पहले दिन मां लक्ष्मी के नजदीक और तुलसी के नीचे एक दीया जरूर जलाएं। महिलाएं अगर पीरियड्स में हैं तो वे घर के किसी दूसरे सदस्य के द्वारा इन दोनों जगहों पर दीया जलावा लेना चाहिए।

m

देव स्थान पर 

देव स्थान यानी मंदिर में देवी-देवताओं का वास माना जाता है। ऐसे में नए साल के पहले दिन सुबह या शाम के समय आस-पास के किसी मंदिर में एक दीया जरूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से देवी-देवताओं की कृपा से मनोकामना पूरी होगी। साथ ही घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी।

m

कुल देवी-देवता के निमित्त
नए साल के प्रथम दिन कुल देवी या देवता के निमित्त घर में एक दीया और जलाएं। कहा जाता है कि कुल देवी-देवता के निमित्त दीया जलाने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही उनकी कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है।

n

कैसे जलाएं दिया

शास्त्रीय मान्यता के अनुसार, पूजा का दौरान घी का दीया हमेशा अपनी बाईं ओर रखें। जबकि तेल का दीया दाईं ओर रखना चाहिए। दीया या दीपक के नीचे कुछ अक्षत (चावल) जरूर रखें। दीपक जलाते वक्त ‘शुभम् करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते’ इस मंत्र को बोलना अच्छा माना गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story