Pitru Paksha 2025 Date: इस दिन से शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष, नोट कर लें सही डेट

WhatsApp Channel Join Now

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. पंचांग के अनुसार साल 2025 में पितृ पक्ष सितंबर माह से शुरू हो रहा है,जो अगले 15 दिनों तक चलेंगे. पितृ पक्ष को श्राद्ध के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है पितृ पक्ष के दौरान हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं और अपने परिवार वालों को आशीर्वाद देते हैं. इसलिए यह दिन अपने पितरों को याद करने और उनकी पूजा करने के लिए उत्तम माने जाते हैं.पितृ पक्ष में श्राद्ध, पितरों का तर्पण करना बहुत महत्वपूर्ण और फलदायी होता है, श्राद्ध और तर्पण करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी कृपा परिवार पर बनी रहती है. जानते हैं सा 2025 में श्राद्ध किस डेट से शुरू हो रहे हैं.

Pitru Paksha 2025 mein kya nahin karna chahiye aur kya nahi karna chaiye Pitru  Paksha 2025: पितृ पक्ष कब से होंगे शुरू? जानें इस दौरान क्या करें और क्या  नहीं करें, एस्ट्रोलॉजी

साल 2025 में पितृ पक्ष कब से शुरू ?

साल 2025 में पितृ पक्ष अनंत चतुर्दशी के अगले दिन यानि 7 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. 7 सितंबर को भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से शुरू होकर सर्वपितृ अमावस्या तिथिके दिन पर समाप्त होते हैं.साल 2025 में श्राद्ध 7 सितंबर से 21 सितंबर तक रहेंगे.

Pitru Paksha 2025 Date Lunar Eclipse During Pitru Paksha Know Correct  Tarpan Vidhi In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Pitru Paksha 2025:चंद्र  ग्रहण की छाया में होगा पितृ पक्ष

7 सितंबर का दिन विशेष रहेगा. इस दिन पूर्णिमा तिथि रहेगी साथ ही इस दिन साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने वाला है.

इस दौरान पितरों की निधन तिथि के अनुसार उनका श्राद्ध किया जाता है.श्राद्ध में पितरों का प्रिय भोजन बनाकर ब्राह्मण, कौए, गाय को खिलाया जाता है.श्राद्ध पर तर्पण करने का भी विशेष महत्व होता है. तर्पण के लिए काले तिल, जौ, और जल से पितरों को अर्घ्य दें. इस दौरान दान-पुण्य विशेष महत्व होता है. पितर पक्ष के पहले दिन अगस्त मुनि का तर्पण और श्राद्ध किया जाता है.

Share this story