Paush Month 2024: पौष माह में इन पेड़-पौधों में जरूर चढ़ाएं दूध, हो सकती है मनोकामना पूरी
हिंदू कैलेंडर के हिसाब से पौष माह को दसवां महीना माना जाता है। यह दिसंबर और जनवरी महीने के बीच पड़ता है। हिंदू धर्म में इस माह को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। यह महीना धार्मिक अनुष्ठान और व्रत के लिए जाना जाता है। पौष माह में सूर्य देव की विशेष पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस महीने में सूर्य देव की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं। इस महीने में पितरों का श्राद्ध करना भी शुभ माना जाता है। माना जाता है कि पितरों को तिल का दान करने से उन्हें मुक्ति मिलती है। इतना ही नहीं, पौष माह में दान-पुण्य करने का भी विशेष महत्व है। इस माह सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लगा दी जाती है। अब ऐसे में पौष माह में कुछ ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिसमें दूध अर्पित करने मात्र से व्यक्ति को उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
पौष माह में शमी के पौधे में चढ़ाएं दूध

पौष माह में शमी के पौधे में दूध चढ़ाने से व्यक्ति को उत्तम परिणाम मिल सकते हैं आपको बता दें, शमी के पौधे में दूध चढ़ाने से ग्रह शांत होते हैं और व्यक्ति के जीवन में आ रही समस्याएं दूर होती हैं। शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शमी के पौधे में दूध चढ़ाना चाहिए। अगर आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है, तो शमी के पौधे में दूध चढ़ाने सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है।
पौष माह में तुलसी के पौधें में चढ़ाएं दूध

पौष माह में तुलसी के पौध में दूध जरूर चढ़ाएं। ऐसी मान्यता है कि तुलसी भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है और तुलसी में दूध अर्पित करने से व्यक्ति को मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है और ग्रहदोष भी शांत हो सकती है। आप सुबह के समय ही तुलसी में कच्चा दूध चढ़ाएं।
पौष माह में पीपल के पेड़ में चढ़ाएं दूध

पौष माह में पीपल के पेड़ में दूध जरूर चढ़ाएं। ऐसा कहा जाता है कि पीपल में त्रिदेवों का वास होता है और पीपल के पेड़ में दूध चढ़ाने से त्रिदेवों की कृपा बनी रहती है और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। इसके अलावा अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं, तो पौष माह में पीपल के पेड़ में दूध जरूर चढ़ाएं।

