New Year Rituals: नए साल की पहली सुबह करें ये शुभ काम, पूरे साल बरसेगी कृपा और दूर होगी गरीबी!

WhatsApp Channel Join Now

साल 2026  का आगाज़ होने वाला है. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उसके और उसके परिवार के लिए खुशियों की सौगात लेकर आए. ज्योतिष शास्त्र और पुरानी मान्यताओं के अनुसार, साल के पहले दिन की शुरुआत अगर सही ढंग से और कुछ विशेष शुभ कार्यों के साथ की जाए, तो पूरे 12 महीने मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और जीवन से दरिद्रता का नाश होता है. अगर आप भी चाहते हैं कि इस साल आपकी तिजोरी कभी खाली न रहे, तो नए साल की सुबह इन शुभ कार्यों को करना न भूलें.

नए साल की पहली सुबह करें ये शुभ काम!

भगवान की पूजा करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त क्यों माना जाता है श्रेष्ठ - We  Should Worship Early Morning This Gives Full Benefit Of Worship - Amar  Ujala Hindi News Live

ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान और सूर्य अर्घ्य
शास्त्रों में ब्रह्म मुहूर्त को सबसे शुभ माना गया है. नए साल के पहले दिन सूर्योदय से पहले उठें और स्नान के पानी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर स्नान करें. इसके बाद उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें. सूर्य देव को जल अर्पित करने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है और स्वास्थ्य उत्तम रहता है.

घर के मुख्य द्वार पर बनाएं स्वास्तिक
घर का मुख्य द्वार वह स्थान है जहां से लक्ष्मी का आगमन होता है. साल की पहली सुबह अपने मुख्य द्वार की सफाई करें और हल्दी या सिंदूर से स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. इसके साथ ही आम के पत्तों का तोरण लगाना भी अत्यंत शुभ माना जाता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती.

तुलसी पूजन और दीपक दान
तुलसी के पौधे में साक्षात मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. नए साल की सुबह तुलसी को जल अर्पित करें और शाम के समय घी का दीपक जलाएं. ध्यान रखें कि रविवार या एकादशी न हो तुलसी की पूजा करने से घर के कलह क्लेश दूर होते हैं और सुख-समृद्धि आती है.

Hindu Belief | दान-पुण्य का महत्व | Hindu Manyataye | difference between  daan and punya | Herzindagi

दान-पुण्य से करें शुरुआत
गरीबी दूर करने का सबसे बड़ा मंत्र दान है. साल के पहले दिन अपनी सामर्थ्य के अनुसार किसी जरूरतमंद को अनाज, गर्म कपड़े या तिल का दान करें. पंछियों को दाना डालना और गाय को हरा चारा खिलाना भी सोए हुए भाग्य को जगाने का काम करता है.

मंदिर जाकर लगाएं हाजिरी
अपने दिन की शुरुआत अपने इष्ट देव के दर्शन से करें. चाहे वह घर का मंदिर हो या बाहर का देवालय, भगवान के चरणों में माथा टेककर नए साल के लिए मंगल कामना करें. यदि संभव हो तो श्री सूक्त या विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें, यह धन प्राप्ति के लिए अचूक माना गया है.

इन बातों का भी रखें खास ख्याल

घर में लड़ाई झगड़ा रोकने के उपाय जिन्हें करने से घर में आएगी सुख शांति |  Ladai Jhagda Rokne Ke Upay
कलह से बचें: साल के पहले दिन घर में किसी भी तरह का झगड़ा या वाद-विवाद न करें. खुशहाल माहौल लक्ष्मी को आकर्षित करता है.

उधार न लें, न दें: कोशिश करें कि साल के पहले दिन न तो किसी से पैसा उधार लें और न ही किसी को उधार दें.

मान्यता है कि जैसा हमारा साल का पहला दिन बीतता है, वैसा ही असर पूरे साल पर रहता है. इसलिए सकारात्मक रहें, बड़ों का आशीर्वाद लें और शुभ संकल्पों के साथ नए साल का स्वागत करें.

Share this story