Navratri 2023: नवरात्रि में कलश स्थापना करने जा रहे हैं तो नोट कर लें पूजा सामग्री लिस्ट, माता रानी के लिए जरूर लें ये चीजें

हिंदू धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ रूपों की अलग-अलग दिन उपासना की जाती है। इसमें पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है। कहते हैं कि नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी धरती पर भ्रमण करती हैं और भक्तों की पीड़ा दूर करती हैं। वहीं भक्तगण देवी मां को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान के साथ नवरात्रि की पूजा करते हैं। अधिकत्तर लोग नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना या कलश स्थापना भी करते हैं। मान्यताओं के मुताबिक, जिस घर में कलश बैठाया जाता है वहां माता रानी का वास होता है। उस घर में सदैव खुशहाली और सुख-समृद्धि बनी रहती है। तो अगर आप भी कलश स्थापना करने जा रहे हैं तो यहां जान लीजिए कि इसमें किन-किन पूजा सामग्री का उपयोग किया जाता है।
नवरात्रि 2023 घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
घटस्थापना शुभ मुहूर्त आरंभ- 15 अक्टूबर 2023 को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से
कलश स्थापना शुभ मुहूर्त समापन- 15 अक्टूबर 2023 को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर
नवरात्रि 2023 प्रारंभ तिथि- 15 अक्टूबर 2023
नवरात्रि 2023 समापन तिथि- 24 अक्टूबर 2023
घटस्थापना या कलश स्थापना पूजन सामग्री लिस्ट
कलश, गंगाजल , मौली, रोली,, अक्षत, सिक्का, गेहूं या अक्षत, आम के पत्ते का पल्लव (5 आम के पत्ते की डली, मिट्टी का बर्तन, शुद्ध मिट्टी, मिट्टी पर रखने के लिए एक साफ कपड़ा, कलावा, गेहूं या जौ, पीतल या मिट्टी का दीपक, घी, रूई बत्ती, सिंदूर, लाल वस्त्र, जटा वाला नारियल।
देवी मां के श्रृंगार के लिए सामग्री
लाल चुनरी
चूड़ी
बिछिया
पायल
माला
कान की बाली
नाक की नथ
सिंदूर
बिंदी
मेहंदी
काजल
महावर या आलता
नेलपॉलिश
लिपस्टिक
इत्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।