Navratri 2023: अगर गलती से टूट जाए नवरात्रि का व्रत तो अपनाएं ये उपाय, नहीं आएगा कोई संकट

n

अभी शारदीय नवरात्रि चल रहे हैं और आज नवरात्रि का चौथा दिन है। मां दुर्गा के भक्त उनकी कृपा पाने के लिए पूरी श्रद्धा व्रत रखते हैं। व्रत के दौरान सभी नियमों का पालन भी करते हैं ताकि माता रानी खुश होकर सभी मनोकामनाएं पूरी करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस व्यक्ति पर मां दुर्गा की कृपा होती है उसके जीवन में कोई परेशानी नहीं आती और कार्यों में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं लेकिन व्रत के दौरान अगर गलती  से भी व्रत टूट जाए तो हमें किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हो उठते हैं और सोचते हैं कि कहीं मां दुर्गा नाराज न हो जाएं। ऐसे में परेशान होने की बजाय कुछ उपाय अपनाने चाहिए। 

m

गलती से व्रत टूटने पर करें ये उपाय

अक्सर लोग नवरात्रि में 9 दिन व्रत रखते समय सावधानी बरतते हैं लेकिन फिर भी कई बार गलती या भूल-चूक में व्रत टूट जाता है। अगर आपके साथ ही ऐसा हुआ है तो परेशान न हों, बल्कि माता रानी के सामने हाथ जोड़कर अपनी गलती के लिए क्षमा मांग लें। 

गलती से व्रत टूट गया है तो परेशान होने की बजाय देवी-देवता के नाम से घर में हवन कराएं और माफी मांगे। कहते हैं व्रत टूटने या भंग होने के बाद हवन कराने से मां का क्रोध शांत होता है और दोष दूर होता है। साथ ही ऐसे में हवन कराने से व्रत भी पूर्ण माना जाता है। 

m

व्रत टूटने के बाद धर्म संकट से बचने के लिए उस देवी की मूर्ति मंदिर में स्थापित करें। इसके बाद मूर्ति को दूध, दही, शहद और शक्कर को मिलाकर पंचामृत बनाकर स्नान कराएं। 

नवरात्रि में जिस दिन भी आपको व्रत भंग हुआ है उस दिन उस देवी के समक्ष जाकर उनसे जुड़े विशेष मंत्र व आरती के साथ उनका पूजन करना चाहिए। इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती है और व्रत भंग होने का पाप भी नहीं लगता। 

m

यदि गलती से व्रत टूट जाए या भंग हो जाए तो परेशान न हो, बल्कि किसी पंडित के पास जाकर उनसे दान-पुण्य के बारे में पूछें। उनके बताए अनुसार दान-पुण्य करें ताकि मां दुर्गा को प्रसन्न कर सकें। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story