Nag Panchami 2025: नाग पंचमी पर क्यों नहीं करते हैं लोहे की चीजों का इस्तेमाल? जानें इसके पीछे का कारण

WhatsApp Channel Join Now

नाग पंचमी हिंदू धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जिसे श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, इस साल नाग पंचमी का त्योहार 29 जुलाई को मनाया जाएगा. इस दिन विशेष रूप से नाग देवता की पूजा की जाती है और उनसे जीवन में सुख-शांति, आरोग्य और भयमुक्त जीवन की कामना की जाती है. इस दिन से जुड़ी अनेक परंपराएं और मान्यताएं हैं, जिनमें से एक है, लोहे से बनी चीजों का इस्तेमाल न करना. आइए जानते हैं इसके पीछे की दिलचस्प वजह.


क्यों नहीं करना चाहिए लोहे का प्रयोग?
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, नाग पंचमी के दिन लोहे से बनी चीजों, विशेषकर तवा, चाकू, कैंची और लोहे के बर्तनों का प्रयोग वर्जित माना गया है. इसके पीछे धार्मिक, ज्योतिषीय और सांकेतिक कारण माने जाते हैं.

Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर इस खास वजह से नहीं बनाई जाती रोटी, जानिए  क्या है धार्मिक वजह | Nag Panchami 2024: why making roti on nag panchami is  prohibited, nag
तवे को राहु का प्रतीक क्यों माना जाता है?
धार्मिक मान्यता के अनुसार, तवे को राहु ग्रह का प्रतीक माना गया है. राहु को एक छाया ग्रह माना जाता है जो व्यक्ति के जीवन में अशांति, बीमारी और बाधाओं का कारण बन सकता है. नाग पंचमी के दिन लोहे के तवे या अन्य लोहे की चीजों का प्रयोग करने से ऐसा माना जाता है कि राहु का दोष उत्पन्न हो सकता है. राहु को सांप का प्रतीक भी माना जाता है, और नाग पंचमी का दिन सीधे-सीधे नागों से जुड़ा है. ऐसे में इस दिन यदि राहु को प्रसन्न नहीं किया गया, या अनजाने में उन्हें कुपित कर दिया गया, तो जीवन में राहु दोष, कालसर्प योग जैसी स्थितियां बन सकती हैं.

ज्योतिषीय दृष्टिकोण
ज्योतिष के अनुसार भी लोहे का संबंध शनि और राहु ग्रहों से होता है. शनि के प्रभाव में राहु जब बढ़ता है तो वह व्यक्ति के जीवन में मानसिक तनाव, असफलता और रिश्तों में कड़वाहट जैसे दुष्परिणाम ला सकता है. इसलिए नाग पंचमी जैसे पवित्र और शांतिप्रिय दिन पर लोहे से दूर रहना ही बेहतर माना जाता है.

नाग पंचमी पर क्यों नहीं बनाई जाती रोटी? जानें क्या वाकई ऐसा करना होता है  अशुभ | reason behind why roti is not made on nag panchami | HerZindagi

लोक परंपराओं में प्रतिबंध
ग्रामीण अंचलों और परंपरागत परिवारों में इस दिन तवे पर रोटी या पराठा नहीं बनाया जाता, लोहे की कांट-छांट वाली वस्तुएं नहीं चलाई जातीं और घर में लोहे के बर्तन का प्रयोग पूरी तरह से टाल दिया जाता है. महिलाएं इस दिन मिट्टी या तांबे की बनी चीजों का अधिक प्रयोग करती हैं.

क्या होता है यदि भूल से भी लोहे का प्रयोग हो जाए?
यदि किसी कारणवश व्यक्ति से नाग पंचमी के दिन लोहे का प्रयोग हो जाए, तो ज्योतिषाचार्यों के अनुसार उसे नाग देवता से क्षमा याचना कर लेनी चाहिए और संध्या के समय नाग स्तोत्र या “ॐ नमः नागदेवताय” मंत्र का जाप कर लेना चाहिए.

Share this story