Nag Panchami 2024: इस बार कब मनाई जाएगी नाग पंचमी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि
नाग पंचमी पर नाग देवता की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन का विशेष महत्व है। इस त्योहार पर नाग का प्रतीक बनाकर दुग्ध स्नान कराया जाता है। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा से आध्यात्मिक शक्ति, मनोवांछित फल और संपन्नता आती है। इससे भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है। इसी दिन कालसर्प दोष की पूजा की जाती है। माना जाता है कि अगर किसी की कुंडली में कालसर्प दोष और राहु दोष है तो इस दिन रुद्राभिषेक करने से शुभ फल मिलता है। आइए जानते हैं इस बार नाग पंचमी कब मनाई जाएगी और किस तरह पूजा संपन्न की जा सकती है।
नाग पंचमी कब है
ज्योतिष के अनुसार, इस बार नाग पंचमी सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाएगी। 9 अगस्त की रात 12:35 बजे से इसकी शुरुआत होगी और समापन 10 अगस्त को सुबह 3:13 बजे होगा। ऐसे में नाग पंचमी 9 अगस्त को ही मनाई जाएगी। नाग पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त की सुबह 5 बजकर 46 बजे से शुरू होकर सुबह 8 बजकर 25 बजे तक रहेगा। इस दौरान नाग देवता की पूजा कर सकते हैं।
नाग पंचमी की पूजा कैसे करें
नाग पंचमी के दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठ जाएं। अब स्नान करके साफ कपड़े धारण करें। भगवान शिव की पूजा करें और नाग देवता का प्रतीक बनाकर आराधना करें। नाग देवता की पूजा-अर्चना में फल, फूल, मिठाई और दूध चढ़ाए जाते हैं।
नाग पंचमी के दिन क्या करें
अगर किसी की जन्मकुंडली में कालसर्प दोष है तो नाग पंचमी के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें। इस दिन ब्राह्राण और जरूरतमदों को दान करना शुभ फलदायी है। इससे राहु-केतु का प्रभाव खत्म हो सकता है। नाग पंचमी के दिन व्रत करने से जीवन के संकट दूर होते हैं। इससे हर तरह की संपन्नता आती है। हर तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।